Hair Care Tips: आजकल सफेद बालों की समस्या सिर्फ बुजुर्गों में ही नहीं बल्कि युवा में भी होती है. बाल खासकर विटामिन बी 12, आयोडीन और जिंक जैसे तत्व की कमी की वजह से सफेद हो जाते हैं. ऐसे में आपको अपनी डाइट में विटामिन B, विटामिन बी 6 को शामिल करना चाहिए. बालों में मेलनिन नाम का एक पिग्मेंट पाया जाता है जो उम्र बढ़ने के साथ-साथ बनना कम हो जाता है.जिसके कारण बाल सफेद होने लगते हैं.लेकिन अगर आप अपनी डाइट में कुछ चीजों को शामिल करते है तो बालों की सफेद होने की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. चलिए जानते हैं.
हरी पत्तेदार सब्जियां (Green Leafy Vegetables)
आपको बता दें कि हरी सब्जियों में प्रचूर मात्रा में फोलिक एसिड मौजूद है जो बालों को सफेद होने से रोकने में मदद करता है. इसके लिए आप अपनी डाइट में पालक, धनिया, मेथी जैसी सब्जियां अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.
ब्लूबेरी (Blueberry)
बालों को सफेद करने वाले विटामिन बी 12, आयोडीन और जिंक जैसे पोषक तत्वों की कमी को ब्लू बेरी का सेवन दूर करता है. इसके लिए आप रोजाना ब्लूबेरी का सेवन कर सकते हैं.
ब्रोकली (Broccoli)
ब्रोकली में मौजूद फोलिक एसिड बालों को समय से पहले सफेद होने से रोकने में मदद करता है इसलिए अपनी डाइट में ब्रोकली जरूर शामिल करें.
कढ़ी पत्ता (Curry Leaves)
क्या आपको पता है कि कढ़ी पत्ते में आयरन और फॉलिक एसिड की पर्याप्त मात्रा होती है. ऐसे में अगर अपने खाने में कढ़ी पत्तों की मात्रा बढ़ाते हैं तो आपके सफेद बाल भी काले होने लगते हैं.
आयरन और कॉपर युक्त भोजन
क्या आपको पता है कि बालों के सफेद होने की वजह शरीर में कॉपर और आयरन की कमी होती है. इसलिए आप अपनी डाइट में आलू, मशरूम, अखरोट जैसी चीजें शामिल करें. ऐसा करने से आपके बाल सफेद होना बंद हो जाएंगे.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें
Health Care Tips: रात में Milk पीकर सोने से थकावट होती है दूर, जानें इसके गजब फायदे