Health Care Tips: चेहरे पर ग्लो लाने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल, करेगीं ग्लोइंग टॉनिक का काम
Health Care Tips: हम में से बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिनके चेहरे पर उम्र से पहले ही झुर्रिया आने लगती है. ऐसे में आपको अपनी डाइट में कुछ चीजों को शामिल करना चाहिए जो ग्लोइंग टॉनिक का काम कर सकते हैं.
![Health Care Tips: चेहरे पर ग्लो लाने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल, करेगीं ग्लोइंग टॉनिक का काम Health Care Tips, Use These things to bring Glow on the Face And Will do Glowing Tonic Health Care Tips: चेहरे पर ग्लो लाने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल, करेगीं ग्लोइंग टॉनिक का काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/12/b5d063d88585164dcee66ca387ad68a3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Will do Glowing Tonic: हम में से बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिनका शरीर तो जवां लगता है लेकिन उनके चेहरे पर रौनक नहीं होती है. इसके अलावा उनके चेहरे पर उम्र से पहले ही झुर्रिया आने लगती हैं. वहीं बदलते मौसम में चेहरे का रुखापन बढ़ने से कई परेशानियां भी सामने आने लगती है. आपको अपनी डाइट में कुछ चीजों को शामिल करना चाहिए. ऐसा करने से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. चलिए जानते हैं कि आपको किन चीजों को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए जो आपकी स्किन के लिए ग्लोइंग टॉनिक का काम कर सकते हैं.
दहीं- दही से बना रायता या लस्सी आपके हाजमें को ठीक रखती है, इसलिए आपको रोजाना की डाइट में दही को शामिल जरूर करना चाहिए. इसके अलावा चेहरे पर ग्लो पाने के लिए आप दही को चावल के आटे या बेसन के साथ मिलाकर चेहरे पर भी लगा सकते हैं. इससे आपके चहेरे के दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे.
नींबू- नींबू का रस आपके पेट के लिए ही नहीं बल्कि आपकी स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है. रोजाना नींबू पानी पीने से आपको पेट से जुड़ी परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है. इसके अलावा आप नींबू के रस को सादा पानी या ग्लिसरीन के साथ मिलाकरा चेहरे पर भी लगा सकतें हैं. ऐसा करने से आपके चेहरे कि स्किन मुलायम और ग्लो करने लगेगी.
दूध- ये तो सभी जानते हैं कि दूध को संपूर्ण आहार माना जाता है. आपको कम से कम रोजाना दो गिलास दूध जरूर पीना चाहिए. इसके लिए आप सुबह और रात में एक-एक गिलास दूध पी सकते हैं. वहीं इसके अलावा चेहरे पर कच्चा दूध यानी बिना उबाला हुआ दूध भी लगा सकते हैं. ऐसा करने से आपकी स्किन ग्लो करेगी.
ये भी पढे़ं
Health Care Tips: बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने से सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान, जानें
Weight Loss Tips: मक्खन की तरह पिघलेगा Belly Fat, इन तरीकों से करें मेथी का सेवन
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)