फिटकरी को पानी साफ करने और बैक्टीरिया से बचाव के लिए इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं इसका इस्तेमाल सेहत, खूबसूरती और अन्य फायदों के लिए भी किया जा सकता है.


झुर्रियों से निजात


झुर्रियों से निजात हासिल करने के लिए फिटकरी के एक छोटे टुकड़े को गीला कर आहिस्ता-आहिस्ता अपने चेहरे पर रगड़ें. कुछ देर बाद गुलाब जल से चेहरे को धो लें. उसके बाद मॉइस्चाराइजर का इस्तेमाल करें. आप देखेंगे चंद दिनों के इस्तेमाल से त्वचा की झुर्रियां गायब हो जाएंगी.


सिर में खुश्की के लिए


सिर में खुश्की होने की सूरत में शैम्पू के साथ एक चुटकी फिटकरी और नमक शामिल कर सर धो लें. सिर से खुश्की दूर होने में मदद मिलेगी. आपको मालूम होना चाहिए सिर की त्वचा में नमी की कमी होने पर बालों में खुश्की पैदा होती है.


फटी एड़ियों के लिए


फिटकरी को खाली प्याली में इतना गर्म करें कि पिघल कर फोम की शक्ल में आ जाए. ठंडा होने के बाद उसमें नारियल का तेल मिलाकर फटी एड़ियों पर लगाएं. ये नुस्खा फटी एड़ियों को फौरन आराम पहुंचाता है.


ज्यादा पसीना आने में


ज्यादा पसीना आनेवाले लोगों के लिए भी फिटकरी का इस्तेमाल मुफीद माना जाता है. ऐसे लोगों को चाहिए कि नहाते वक्त पानी की बाल्टी में फिटकरी डाल कर पानी से नहाएं.


नक्सीर फूटने पर


नाक से खून निकलने को बोलचाल की भाषा में नक्सीर फूटना कहा जाता है. नाक से खून बहने पर फिटकरी को पानी में मिश्रित कर उसके कतरे को नाक में टपकाएं. इससे नाक से खून का आना बंद हो जाएगा.


खुजली होने पर 


खुजली या खारिश के इलाज में भी फिटकरी घरेलू उपाय के तौर पर उपयोगी साबित है. इसके लिए फिटकरी जलाकर राख बना लें. अब उसमें अंडे की सफेदी मिलाकर मसाज करें. हर तरह की खुजली या खारिश में आराम पहुंचेगा.


खांसी होने पर 


खांसी होने पर फिटकरी का पाउडर सुबह-शाम एक ग्लास हल्के गर्म पानी के साथ मिलाकर पीने से समस्या दूर हो जाती है. यहां तक कि दमा (अस्थमा) की शिकायत पर भी काबू पाया जा सकता है.


जख्म ठीक करने के लिए


फिटकरी के टुकड़े को गर्म पानी में घोलकर दिन में दो बार जख्मों को धोएं. इससे आपका जख्म ठीक हो जाएगा.


Typhoid Fever: मानसून में ज्यादा होता है बीमारी का खतरा, जानिए कारण और बचाव के उपाय


वैज्ञानिकों ने बताया- Coronavirus के खिलाफ बिल्लियों की दवा का इंसानों पर परीक्षण की जरूरत