Avoid These Food After Thirty: उम्र के साथ-साथ हमारी बॉडी की जरूरतें भी बदलती हैं. बॉडी को ठीक से काम करने के लिए उम्र के हर पड़ाव पर खाने की अलग-अलग चीजों की जरूरत होती है. इसलिए हमें उम्र के हिसाब से अपनी डाइट का ध्यान रखना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि बढ़ती उम्र के साथ बॉडी में बहुत से बदलाव आते हैं जैसे थकान,कमजोरी, जोड़ों में दर्द. ऐसे में डाइट पर ध्यान देने की जरूरत है. ताकि खुद को बढ़ती उम्र में भी हेल्दी बनाया जा सके. वहीं 30 की उम्र पार करने के बाद कुछ चीजों से परहेज करना बेहद जरूरी है. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि आपको 30 की उम्र के बाद किन चीजों को खाने से परहेज करना चाहिए.


फ्लेवर्ड दही (Flavored Yogurt)- दही हमारी हेल्थ के लिए बहुत अच्छा होता है. और इसे खाने से हमारी बॉडी को कई तरह के हेल्थ बेनिफिट्स भी मिलते हैं. लेकिन 30 की उम्र के बाद फलेवर दही खाने से बचना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें शुगर होती है. इसलिए अगर आप लंबे समय तक जवां  रहना चाहती हैं तो इसे आज ही छोड़ दें.


पॉपकॉर्न (Popcorn)- पॉपकॉर्न से आपकी सेहत को कोई नुकसान नहीं होता है. लेकिन जब इसे हेल्दी तरीके से बनाया जाता है तो बहुत ज्यादा नमक और बटर मिलाया जाता है. जो हेल्थ के लिए खरनाक हो सकता है. इसमें पाम ऑयल और सिंथेटिक चीजों का इस्तेमाल होता है जो आपकी हेल्थ को नुकसान पहुंच सकता है.


चिप्स (Chips)- आलू के चिप्स बनाने के लिए नेचुरल आलू की जगह आलू के आटे या विशेष आलू के फेल्क्स का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं चिप्स बनाते समय इसमें सोडियम ग्लूटामेट और कई तरह की सिंथेटिक चीजों को मिलाते हैं जिससे चिप्स इतने क्रिस्पी और क्रीमी स्वाद के लगते हैं अगर आप भी 30 की उम्र को पार कर चुके हैं तो इन चीजों को अपनी डाइट से आज ही बाहर कर दें.


ये भी पढ़ें


Health Tips: Body को Detox करने के लिए खाएं ये फूड्स, नहीं होंगे मोटे


Health Tips: कुर्सी पर देर तक बैठने से हो सकता है कमर में दर्द, इन एक्सेसरीज का करें उपयोग


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.