Health Tips: केला स्वादिष्ट होने के साथ-साथ बेहद पौष्टिक होता है. बहुत से लोग नाश्ते में केला खाना पसंद करते हैं. केला अपने कई स्वास्थ्य लाभों के लिये जाना जाता है. यह शरीर में थकान को कम करने के अलावा, रक्तचाप को कम करने, कब्ज और अल्सर को कम करने में फायदेमंद होता है. केला पोटेशियम, फाइबर और मैग्नीशियम का एक उत्कृष्ट स्रोत है. ये आपके शरीर में विभिन्न पोषक तत्वों की आवश्यकता को पूरा करता है. यह आपकी ऊर्जा को बढ़ाता है और भूख में कमी लाता है. केला विटामिन सी से भरपूर होता है, जो हमारे इम्युनिटी सिस्टम को बूस्ट करता है. लेकिन इसका अधिक सेवन आपकी सेहत पर बुरा प्रभाव डाल सकता है. चलिए जानते हैं केले के कुछ साइड इफेक्ट्स के बारे में...
केला, पोटेशियम, फाइबर और मैग्नीशियम से भरे होने के बावजूद खाली पेट पर इसका सेवन नहीं करना चाहिए. यदि यह खाली पेट खाया जाता है तो यह पेट संबंधित समस्याओं का कारण बन सकता है. केला प्रकृति में अम्लीय होता है और इनमें पोटेशियम की मात्रा अधिक होती है. ये सुबह खाना अच्छा होता है, लेकिन खाली पेट नहीं. जिन लोगों को सर्दी, खांसी या दमा होता है, उन्हें शाम को केला खाने से बचना चाहिए.
आयुर्वेद के अनुसार सुबह खाली पेट फलों का सेवन करने से बचना चाहिए. न केवल केला, बल्कि अऩ्य फलों को भी खाली पेट खाने से बचना चाहिए. फलों के सीधे सेवन से बचने का एक तरीका यह है कि इसे अन्य खाद्य पदार्थों के साथ मिलाकर खाया जाए.
पेट में दर्द
केले में स्टार्च होता है. इस कारण इसे पचाने में समय लगता है. जिस कारण कई बार आपको पेट में दर्द की शिकायत हो सकती है. ऐसा तब भी हो सकता है जब केला अच्छे से पका ना हो.
वजन बढ़ना
केले का अधिक सेवन करने से आपका वजन बढ़ सकता है. अगर आप पहले से ही हेल्दी हैं तो आपको केले का अधिक सेवन करने से बचना चाहिए.
ये खबर रिसर्च के दावे पर है. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.