सुबह खाली पेट देसी घी खाने से सेहत को मिलते हैं गजब के फायदे, जानें
देसी घी का इस्तेमाल खाना बनाने के लिए किया जाता है. हम यहां आपको बताएंगे कि आपको सुबह खाली पेट देसी घी खाने से क्या-क्या फायदे मिलते हैं.
देसी घी का इस्तेमाल खाना बनाने के लिए किया जाता है. साथ ही ज्यादातर लोगों को रोटी में देसी घी लगाकर खाने की आदत होती है. लेकिन देसी घी सिर्फ खाने में स्वाद को नहीं बढ़ाता है. बल्कि देसी घी का सेवन स्वास्थ्य के लिहाज से भी काफी फायदेमंद साबित होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर सुबह खाली पेट देसी घी का सेवन किया जाएं तो यह स्वास्थ्य को ज्यादा लाभ पहुंचाते हैं. क्योंकि देसी में ओमेगा-3, ओमेगा-9 फैटी एसिड, विटामिन ए, विटामिन के जैसे पोषक तत्व पे जाते हैं. जिसके सेवन से कई बीमारियां दूर होती हैं. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि आपको सुबह खाली पेट देसी घी खाने से क्या-क्या फायदे मिलते हैं.
सुबह खाली पेट देसी खाने के 5 फायदे-
हड्डियां होती हैं मजबूत- सुबह खाली पेट देसी खाने से हड्डियां मजबूत होती हैं. ऐसे में अगर किसी को कमजोर हड्डियों की शिकायत हो तो उसे सुबह खाली पेट देसी घी का सेवन करना चाहिए.
त्वचा संबंधी बीमारियां होती हैं ठीक- सुबह खआली पेट देसी घी का सेवन स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है. घी के सेवन से ड्राई स्किन, त्वचा पर लालिमा और त्वचा और खुजली जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है. अगर किसी को स्किन संबंधी कोई बीमारी हो तो सुबह खाली पेट देसी घी का सेवल करना चाहिए.
बालों के ले फायदेमंद- देसी घी में कई विटामिन्स पाए जाते हैं. जो बालों के लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैं. खाली पेट देसी के सेवन से बाल मजबूत होते हैं. साथ ही बाल झड़ने की समस्या से भी छुटकारा मिलता है.
गाठिया की शिकायत होती है दूर- सुबह आखली पेट देसी घी का सेवन करने से गठिया और जोड़ों के दर्द की शिकायत से छुटकारा पाया जा सकता है. क्योंकि देसी घी में ओमेगा 3 फैटी एसिड पाया जाता है. जो हड्डियों को मजबूती देता है.
Health Tips: Vitamin B12 की कमी पूरी करने के लिए इन फूड्स का करें सेवन, सेहत को मिलेंगे फायदे
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )