Fruits To Control Blood Sugar: शरीर में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए हमें खास ख्याल रखना होता है. वहीं नियमित रूप से डायट में शामिल होने वाले कुछ फूड्स ऐसे भी होते हैं जो हमारे शरीर में ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकते हैं. ऐसे में ब्लड शुगर लेवल बढ़ने के साथ-साथ डायबिटीज का खतरा भी बढ़ जाता है. इसलिए आज यहां पर आपको ऐसे फूड्स के बारे में बताएंगे जिनका सेवन करने से शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. चलिए जानते हैं.


बेरीज (Berries)- बेरीज का सेवन सुबह नाश्ते में सबसे ज्यादा किया जाता है. इसके अलावा आप इसे रात में सोते समय भी खाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. बेरीज शरीर में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए प्रभावी रूप से मददगार हो सकती है.


सेब (Apple)- कहा जाता है कि रोजाना अगर एक सेब का सेवन किया जाए तो शरीर को कई तरह की बीमारियों से दूर रखने में मदद मिलती है. वहीं एक सेब का सेवन सुबह करने से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. इसलिए रोजाना एक सेब का सेवन जरूर करना चाहिए.


संतरा (Orange)- खट्टे फलों का सेवन करने के कारण हमारे शरीर की स्किन भी निखरी हुई रहती है. इसके अलावा इसमें मौजूद पौष्टिक तत्व शरीर को बीमारियों से बताए रखने में मददगार साबित होते हैं. वहीं संतरे का सेवन करने के कारण ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है.


तरबूज (Watermelon)- हर मौसम में बड़ी आसानी से मिल जाने वाला यह फल सेहत के लिए भी बहुत जरूरी माना जाता है. वहीं कई लोग इसका सेवन नियमित रूप से भी करते हैं जिसके कारणबॉडी को डिहाईड्रेशन के खतरे से भी बचाए रखा जा सकता है. इसके अलावा शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए भी तरबूज का सेवन आपके काफी काम आ सकता है.


ये भी पढ़ें


Health Tips: Breakfast में खाएं मूंग दाल स्प्राउट्स, बॉडी में पूरे दिन बनी रहेगी Energy


Health Tips: Body को Flexible बनाता है Desi Ghee, इसके सेवन से शरीर को मिलते हैं ये गजब के फायदे


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.