Health Tips: Immunity बढ़ानें में मदद करेगा गाजर-मूली का अचार, इसे खाने से मिलेंगे ये गजब के फायदे
Health Tips: सर्दियों में गाजर और मूली का अचार भी खा सकते हैं. वहीं गाजर और मूली का अचार काफी स्वादिष्ट और पौष्टिक होता है. इसका सेवन करने से आपकी इम्यूनिटी भी मजबूत होती है
![Health Tips: Immunity बढ़ानें में मदद करेगा गाजर-मूली का अचार, इसे खाने से मिलेंगे ये गजब के फायदे Health Tips, Carrot-Radish Pickle Will Help in Increasing Immunity And Gajar or Mooli Ka Achar Health Tips: Immunity बढ़ानें में मदद करेगा गाजर-मूली का अचार, इसे खाने से मिलेंगे ये गजब के फायदे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/13/0ed942fae7778bc27c8e932502841920_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gajar or Mooli Ka Achar: सर्दियों में आप गाजर और मूली का सलाद जरूर खाते होंगे. ये दोनों सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. कई लोग गाजर, मूली की सब्जी भी खाते हैं. आप चाहें तो गाजर और मूली का अचार भी खा सकते हैं. वहीं गाजर और मूली का अचार काफी स्वादिष्ट और पौष्टिक होता है. वहीं इसके साथ ही इस अचार को आप घर पर आसनी से बना सकते हैं. इस अचार को पराठें, रोटी के साथ खा सकते हैं. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि सर्दियों में मूली-गाजर का अचार खाने के क्या-क्या फायदे हैं.
गाजर में पोषक तत्व (Carrot Nutrition)- गाजर विटामिंस और मिनरल्स से भरपूर होता है. इसमें कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, प्रोटीन, विटामिन ए, आयरन जैसे तत्व काफी मात्रा में पाए जाते हैं.
मूली के पोषक तत्व (Radish Nutrition)- मूली भी पोषक तत्वों से भरपूर होती है. इसमें प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम का अच्छा सोर्स है.
गाजर और मूली के अचार के फायदे (Carrot And Radish Pickle Benefits)-
डायबिटीज में फायदेमंद- गाजर और मूली का अचार डायबिटीज के मरीजों के लिए भी फायदेमंद होता है. इसमें पर्याप्त मात्रा में फाइबर होता है. इसमें मौजूद तत्व डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद करता है.
सर्दी-जुकाम में आराम- सर्दियों में इम्यूनिटी कमजोर पड़ जाती है. इसमें सर्दी-जुकाम होना काफी आम है. ऐसे में गाजर और मूली का अचार खाकर आप अपनी इम्यूनिटी को बढ़ा सकते हैं क्योंकि इसमें विटामिन सी होता है. जो शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत करता है.
पेट के लिए फायदेमंद- गाजर और मूली में फाइबर होता है इसलिए इससे पाचन तंत्र बेहतर होता है. गाजर और मूली का अचार खाने से कब्ज की समस्या मे भी आराम मिलता है.
आंखों के लिए उपयोगी- गाजर आंखों के लिए फायदेमंद होती है इसमें मौजूद बीटा कैरोटीन, विटामिन ए आंखों की समस्याओं से बचाव करते हैं गाजर और मूली का अचार खाने से आंखों की समस्या से बचा जा सकता है.
ये भी पढ़ें
Health Tips: खाना खाने के बाद तुरंत सोने की है आदत? तो सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान
Health Tips: Winter में बहती हुई नाक से हैं परेशान? रोकने के लिए अपनाएं ये टिप्स, मिलेगा आराम
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)