गर्मियों के दिनों में कपड़ों को लेकर समझ नहीं आता कि क्या पहना जाय लेकिन अगर आपको ऑफिस जाना है तो मुश्किलें और भी बढ़ जाती हैं. समझ नहीं आता है कि हर दिन स्टाइलिश और कंफर्टेबल क्या पहना जाए. ऑफिस हर दिन अलग-अलग कपड़े पहन के जाने का मन होता है और अच्छे कपड़ों से कान्फिडेंस भी आता है. अब गर्मियों का सीजन आ चुका है. गर्मियों में कपड़े ज्यादा लूज होते हैं ताकि आपको गर्मी न लगे. आज हम बात करेगें गर्मियों में क्या पहन के ऑफिस जाया जाए जिससे कि फैशन स्टाइल भी अच्छा हो और गर्मी के लिए कंफर्टेबल भी हों.
फैब्रिक क्या चुनें-अगर आपको हर रोज ऑफिस जाना है तो आपको कॉटन, लीनेंन और खादी पहनने में आरामदायक महसूस होगा और ये कपड़े गर्मी में आने वाले पसीने को सोख लेते हैं, जाहिर सी बात है आप ऑफिस में स्वेटिंग अवॉइड करना चाहेंगे. इस बात को ध्यान में रखकर आप खादी का कुर्ता या कॉटन लांग टॉप के साथ जींस पहन सकते हैं.
इंडियन में क्या चुनें-गर्मी के दिनों में ऑफिस लुक के लिए कुछ इंडियन वियर लेना चाहती हैं तो पेस्टल रंग के सूट्स लें. आप चाहें तो पोल्का डॉट या ब्लॉक प्रिंट का लांग कुर्ता पहन सकती हैं. ये आपको एक फॉर्मल लुक देगा. साथ ही अगर आपको पसंद हो तो हैंडलूम प्रिंट भी गर्मियों में फार्मल लुक देते हैं. वहीं साड़ी की बात की जाए तो कॉटन साड़ी गर्मी के दिनों में बेस्ट रहती हैं.
फिटिंग में क्या चुनें-आपको इस बात का ध्यान रखना है कि ऑफिस में पहनने वाले कपड़े न ज्यादा लूस और न ज्यादा टाइट हों. गलत फिटिंग के कपड़े पहनने पर आप असहज फील करेंगे. इसलिए आप वाइट शर्ट के साथ ब्लैक पैंट पेयर कर सकते हैं या वाइट शर्ट के साथ क्लूटोज भी पेयर कर सकते हैं.
शूज में क्या चुनें-अच्छे कपड़ों के साथ गर्मी के दिनों में आरामदायक शूज या चप्पल पहनना भी जरूरी है. आप जींस पहनती हैं तो उस पर कॉटन के शूज या बैली पहन सकते है.
लुक कैसा चुनें-अगर आप बिसनेस वूमेन हैं तो आपको आए दिन मीटिंग एटैंड करनी पड़ती होगी और ज्यादातर कॉर्पोरेट हाउस अब फॉर्मल ड्रेस कोड फॉलो कर सकते हैं, तो आप अपने लिए समर ब्लेजर खरीद सकती हैं, ये दिखने में फॉर्मल और पहनने में कंफर्टेबल होते हैं.
ये भी पढ़ें-गर्मी में इन कारणों से होता है हीट पिंपल्स, इस तरह रखें चेहरे का ख्याल
नारियल हेयर क्रीम से घर पर करें हेयर स्पा, जानें हेयर स्पाक्रीम बनाने की विधि
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.