गर्मियों में करें कोल्ड फेशियल, चेहरे पर आएगा निखार
गर्मियों का मौसम लगभग शुरू ही हो चुका है. ऐसे में चेहरे पर निखार पाने के लिएआप कोल्ड फेशियल को कर सकती है.
गर्मियों का मौसम लगभग शुरू ही हो चुका है. गर्मी के मौसम में स्किन केयर करने के लिए फेशियल करने की सलाह दी जाती है. जहां फेशियल करने से स्किन को काफी रिलैक्स मिलता है और त्वचा भी काफी निखरती है. वही कूल फेशियल खासतौर से गर्मियों के दिन के लिए ही लाभदायक होता है. यह गर्मी के दिनों में होने वाले स्किन प्रॉब्लम से निपटने में मदद करता है.
ज्यादातर देखा जाए तो अपनी स्किन को ठंडक देने के लिए या फिर कोल्ड फेशियल के नाम पर महिलाएं अपने चेहरे पर बर्फ को रब करना पसंद करती है. इससे आपकी स्किन को ठंडक जरूर मिलती है. लेकिन आप अपनी स्किन की एक प्रॉपर तरीके से देखभाल अगर करना चाहती है तो ऐसे में आप कोल्ड फेशियल करते समय फेशियल के सभी स्टेप्स को फॉलो जरूर करें. इससे फेशियल की सभी सामग्री को घर पर ही तैयार किया जा सकता है. चलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरीके से आप कोल्ड फेशियल को कर सकती है अपने घर पर ही और पा सकती है इसके फायदे.
फायदे - गर्मियों में गोल्ड फेशियल करने के कई फायदे होते हैं. यह ना सिर्फ आपकी स्किन को खोलेंगे. फेंक देता है बल्कि आपको ताजगी भी महसूस कराता है. यह गर्मियों में होने वाली स्किन समस्याओं जैसे कि ज्यादा पसीना आना, अनइवन स्किन टोन और पिगमेंटेशन से भी निजात दिलाता है. गोल्ड फेशियल करने के बाद आपको अलग से अपनी स्किन की देखभाल करने की बहुत ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती है. साथ ही कोर्ट फेशियल घर पर ही आसानी से किया जा सकता है. इसलिए इसे करते समय आपको पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
स्टेप 1 -
फेशियल करने का सबसे पहला स्टेप होता है कि हम अपनी स्किन को अच्छी तरीके से साफ कर लें. इसके लिए आप अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखते हुए किसी भी फेस वॉश की मदद से चेहरे को साफ कर सकती है. कुछ महिलाएं सोचती है कि शिशु के दौरान उनका चेहरा साफ हो जाएगा. इसलिए यह सब को हटा देती है लेकिन इस स्टेप को फॉलो करना बहुत जरूरी होता है. इससे आपकी स्किन काफी साफ हो जाती है.
स्टेप 2 -
चेहरे को फेस वॉश से क्लीन करने के बाद दूसरा स्टेप आता है फेस को स्क्रब करना. घर पर ही स्क्रब बना सकते हैं. आप कॉफी बींस को पीसकर उसको हल्का दर्द का पाउडर बना लें. उसमें गुलाब जल डालकर मिक्स करें और एक मिक्सचर तैयार कर ले. यहां कॉफी आपकी स्किन की पिक मेंटेशन को दूर करेगी. वहीं गुलाबजल आप को ठंडक दिलाएगा. इस मिक्सचर को अपनी स्क्रीन पर लगाए बेहद हल्के हाथों से स्क्रब करते रहे. ध्यान रखें कि इस के दौरान आपको स्किन को ओवर एक्सफोलिएट नहीं करना है.
स्टेप 3 -
अपनी स्किन को अच्छी तरीके से साफ करने के बाद आपको अपनी स्किन को मसाज करें. इसके लिए आप खीरे, वह पपीते को कद्दूकस कर लें और फिर अपनी स्किन पर लगा कर कम से कम 10 मिनट तक इसे छोड़ दे. अब आप हल्के हाथों से अपनी स्किन को मसाज करें, जहां की खीरा स्किन को कूलिंग इफ़ेक्ट देगा. वहीं दूसरी और पपीता ऑयली स्किन के लिए अच्छा माना जाता है. इससे आप को न केवल सनबर्न से बचाव होगा बल्कि यह आपकी स्किन को भी हाइड्रेट करेगा.
स्टेप 4 -
फेस पैक लगाना हमारे चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद रहता है. आप घर पर ही फेस पैक बना सकते हैं. इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी में थोड़ा सा गुलाब जल और चंदन को मिला ले. इसके साथ खीरा, पुदीना व बेसन का फेस पैक की स्किन को अच्छा फायदा देता है. इसे स्किन पर लगाएं और सिर्फ 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें. आखरी में समान पानी से अपनी स्किन को साफ कर ले.
स्टेप 5 -
जैसे ही आप अपने इन सारे स्टेप्स को पूरा कर लेती है, उसके बाद आप अपने चेहरे पर गुलाबजल का स्प्रे करें और 10 से 15 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें. आखरी में आप अपनी स्किन पर एलोवेरा जेल लगाएं और इसे करीबन आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें. आप चाहें तो इसे रात भर के लिए भी रख सकती हैं.
ये भी पढ़ें
गर्मियों में चेहरे पर लगाएं काले अंगूर से बना ये फेसपैक, जानें फायदे
बाजार के मस्कारे की जगह इस्तेमाल करें होममेड आईलैश जेल, जानें बनाने का तरीका
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.