Health Tips : भारतीय रसोई में स्वाद के साथ औषधि का भी खजाना होता है. भारतीय भोजन में नियमित डाले जाने वाले कई मसाले दरअसल एक प्रकार से औषधि ही होते हैं जो खाने का जायका बढ़ाने के साथ साथ कई बीमारियों से भी बचाते हैं. इनमें से एक है करी पत्ता. हरे रंग की दिखने वाली इन छोटी पत्तियों में बड़ी बड़ी बीमारियों को दूर भागने की शक्ति होती है. आइए जानते हैं करी पत्ते के गुणों के बारे में-
करी पत्ता को कढ़ी पत्ता, मीठी नीम के नाम से भी जाना जाता है. इसका पत्ता पौषक तत्व के साथ कई प्रकार के औषधीय गुणों से भरा हुआ होता है जो सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है.
करी पत्ता वजन को कम करने में भी मदद करता है. इसमें पाए जाने वाला डाई क्लोरोमेथेन,एथिल एसीटेट जैसे तत्व हैं जो शरीर में पहुंचने के बाद कोलेस्ट्रॉल को कम करता है और वजन को घटाता है. जिन लोगों में खून की कमी होती है उन्हें इसके पत्तों का नियमित सेवन करना चाहिए. एनीमिया में भी इसके पत्ते लाभ प्रदान करते हैं.
इसके गुणकारी पत्ते डायबिटीज को भी नियंत्रित करते है. इसमें हाइपोग्लाइसेमिक पाया जाता है जो शुगर की मात्रा को कम रखता है. करी पत्ते में टैनिन और कारबाजोले नाम का तत्व भी पाया जाता है जो लीवर की क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है. इसके पत्ते डायरिया से भी बचाते हैं. करी पत्ता दिल की बीमारी को भी कम करने की क्षमता रखता है.
त्वचा के लिए भी करी पत्ता गुणकारी माना गया है. इसका तेल त्वचा के कई रोगों को कम करने के काम आता है. इसे खाने से बाल काले और मजबूत होते हैं.
करी पत्ता में पाए जाने वाले तत्व
करी पत्ता में आयरन, कैल्शियम, फास्फोरस के अलावा विटामिन बी 2, बी 6 और बी 12 भी पाया जाता है.
Health Tips : करी पत्ता खाने का जायका तो बढ़ाता ही है, कई बीमारियों से भी बचाता है
एबीपी न्यूज़
Updated at:
08 Feb 2020 12:50 AM (IST)
भोजन में करी पत्ता का रोज इस्तेमाल कई बीमारियों को दूर करने में मददगार है. करी पत्ता दिल और लीवर की कई बीमारियों से बचाता है. वजन को कम करने में भी इसकी बड़ी भूमिका है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -