Dandeuff Cure Tips: बतलते मौसम में या फिर सर्दी का मौसम ऐसा होता है कि इसमें हमें स्किन के साथ बालों का भी ख्याल रखना पड़ता है.ऐसा इसलिए क्योंकि सर्दियों में सर्द हवाओं और पॉल्यूशन का बालों पर ज्यादा असर पड़ता है. ठंडी हवाएं जबां स्कैल्प की नमी छीन लेती है. वहीं नहाने का गर्म पानी बालों को कमजोर कर देता है. जिससे बालों में डैंड्रफ बढ़ने लगती है. वहीं सर्दियों के इस मौसम में बालों में डैंड्रफ होने के साथ ही बाल रूखे और कमजोर होकर टूटने लगते है. ठंड में बालों की इन सभी समस्याओं का उपचार लोग शैंपू से करते हैं लेकिन डैंड्रफ दूर करने में कुछ घरेलू उपाय आपकी मदद कर सकते हैं. चलिए हम यहां आपको बताएंगे बालों में डैंड्रफ की समस्या घरेलू उपचारो से कैसे दूर कर सकते हैं.


बालों से डैंड्रफ हटाने वाले टिप्स-


एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel)- डैंड्रफ दूर करने के ले एलोवेरा जेल बेहद असरदार है. आप कुछ पत्ते एलोवेरा के लेकर उसे काट ले और उसमें से जेल निकाल लें .इस जेस को स्कैल्प पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. आधा घंटे बाद बालों को वॉश कर लें. आपको डैंड्रफ से छुटकारा मिलेगा.


नींबू और नारियल तेल (Lemon and Coconut Oil)- नारियल तेल को हल्का गर्म कर लें. इसमें नींबू का रस मिलाकर स्कैल्प पर लगाकर धीर-धीरे मसाज करें. इस पेस्ट को बालों पर एक घंटे के ले लगाकर छोड़ दें. फिर शैंपू करें. ऐसा करने से आपको डैड्रफ से निजात मिलेगा.


दही (Curd)- दही को बालों पर लगाने के लिए एक कप खट्टा दही लें. अब इसे फेट लें और बालों की जड़ों तक लगाएं. एक घंटा तक दही को बालों पर लगाकर छोड़ दें. फिर बालों को वॉश कर लें. इस ट्रटमेंट से आपको डैंड्रफ से निजात मिलेगा.


ये भी पढ़ें Health Tips: Immunity बूस्ट करने में मदद करेगा दही, डाइट में जरूर करें शामिल


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधितरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.