हम सब ने कई बार स्क्रब और फेसवॉश का इस्तेमाल किया होगा लेकिन क्या हम सबको पता है इनमें क्या अंतर होता है. अगर नहीं पता तो आईये जानते हैं कि फेसवॉश और स्क्रब में क्या अंतर है? लड़कियां अपनी खूबसूरती बरकरार रखने के लिए क्या-क्या नहीं करती. कभी पार्लर जाकर फेशियल करवाती हैं, तो कभी मसाज या फिर क्लीनअप के साथ-साथ महँगे ब्यूटी प्रोडक्ट और ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती हैं. लेकिन कई लड़कियां ऐसी है जो फेशियल, क्लीनअप के बजाय अच्छी कंपनी का फेसवॉश या स्क्रब इस्तेमाल करती हैं. इन दोनों के इस्तेमाल से चेहरे पर निखार आता है और ये प्रोडक्ट बहुत महँगे भी नहीं होते हैं. कुछ औरतों और लड़कियों को ये भ्रम होता है कि स्क्रब और फेसवाश एक ही होते हैं.


अगर आपको भी ऐसा ही लगता है तो हम बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. फेसवॉश और स्क्रब दोनों फेस के अलग-अलग ब्यूटी प्रोडक्ट हैं. जिनके फायदे भी अलग- अलग होते हैं.स्क्रब और फेसवॉश चेहरे को मुलायम बनाने का काम करते हैं. हालांकि फेसवॉश स्क्रब के मुताबिक थोड़े सस्ते होते है, फेसवॉश चेहरे को क्लीन रखता है. वहीं स्क्रब करने से चेहरा साफ रहता है और साथ ही कई स्किन समस्याओं जैसे- पिंपल्स, डार्क सर्कल आदि को कम करता है. तो आइए जानते हैं फेसवॉश और स्क्रब में क्या अंतर है.


क्या होता है फेसवॉश? 


फेसवॉश एक तरह का क्लींजिंग ब्यूटी प्रोडक्ट है, जिसका इस्तेमाल चेहरे को धोने या फिर धूल-मिट्टी से चेहरे को साफ करने के लिए किया जाता है. आजकल साबुन की जगह फेसवॉश को प्राथमिकता दी जाती है. क्योंकि इसे हर स्किन टाइप को ध्यान में रख कर बनाया जाता हैं. फेसवॉस का इस्तेमाल कम से कम दिन में दो बार करना ही चाहिए जिससे स्किन क्लीन रहती है. फेसवॉश हमेशा अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रख कर करना चाहिए.


क्या होता है स्क्रब? 


स्क्रब भी फेसवॉश की तरह ही है जिसे किसी दरदरी चीज से बनाया जाता है. इसे हल्के हाथो से चेहरे पर रगड़ा जाता है, जिससे स्किन की सारी गंदगी साफ हो जाती है और चेहरे की मृत कोशिकाएं भी जीवित हो जाती हैं. इसे हफ्ते में दो से तीन बार ही इस्तेमाल करना चाहिए.


क्या अंतर है फेसवॉश और स्क्रब में?



  • फेसवॉश का इस्तेमाल चेहरे पर आसानी से कर सकते है. लेकिन स्क्रब को इस्तेमाल करते वक्त सावधानी बरतनी चाहिए. स्क्रब को चेहरे पर हल्के हाथो से लगाया जाता है नहीं तो चेहरे पर लाल निशान पड़ जाता है.

  • आप आसानी से किसी भी प्रोडक्ट के फेसवॉश का इस्तेमाल  कर सकती है लेकिन आपको स्क्रब करने से पहले पैच टेस्ट करना जरुरी है. क्योंकि स्क्रब कई तरह के होते है जैसे- शुगर स्क्रब, कॉफी स्क्रब, सॉल्ट स्क्रब आदि. इसका चुनाव आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से करें.

  • फेसवॉश को रोजाना इस्तेमाल कर सकते है, जबकि स्क्रब का इस्तेमाल हफ्ते में सिर्फ दो बार ही किया जाता है.


ये भी पढ़ें-


आपको भी आता है ज्यादा गुस्सा? इन तरीकों को अपनाकर करें कम


आप भी हैं दांतों के पीलेपन से परेशान? अपनाएं ये घरेलु नुस्खे


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधितरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.