चेहरे पर धूल की वजह से बहुत गंदगी जम जाती है. इसलिए चेहरे को क्लीनअप की ज़रूरत होती है जिससे चेहरे की गंदगी और डेड स्किन आसानी से निकल जाए. तो ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि क्लीनअप घर पर कैसे किया जा सकता है आइए जानते हैं.



  • गुनगुने पानी से चेहरा धो लें- क्लीनअप करने के लिए सबसे पहले आप अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धोएं. इसके बाद चेहरे को साफ टॉवल से अच्छे से पोंछ लें.

  • स्टीम कर लें चेहरा- चेहरे को धोने के बाद आप स्टीम ले सकते हैं. इसके लिए करीब 5 मिनट तक चेहरे को स्टीम दें, फिर फेशियल टिश्यू से चेहरे को साफ कर लें. ऑयली स्किन के लिए स्टीम लेना काफी फायदेमंद होता है. आप इसके थोड़ी देर बाद आइस क्यूब से चेहरे की मालिश भी कर सकती हैं इससे पोर्स टाइट होंगे, चेहरे का तापमान भी सामान्य हो जाएगा.

  • स्क्रब करें चेहरा- चेहरे को साफ करने के बाद इसे स्क्रबिंग करना जरूरी होता है. इसके लिए गेहूं का आटा लें, इसमें थोड़ी सी दही और नींबू का रस मिला लें. इसे अपने चेहरे पर लगाएं, हल्के हाथों से स्क्रब करें.

  • फेस पैक लगाएं- चेहरे को स्क्रब करने के बाद फेस पैक ट्राई कर सकती हैं. मॉयश्चराइजिंग फेस पैक त्वचा को सॉफ्ट, ग्लोइंग बनाता है. फेस पैक स्किन टोन में भी सुधार करता है. अपने स्किन टाइप के अनुसार फेस पैक ट्राई कर सकती हैं.

  • टोनिंग करें- चेहरे पर 15-20 मिनट तक फेस पैक लगाकर रखें. इसके बाद साफ पानी से धो लें. फिर चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें, इसके बाद फेस पर टोनर लगाएं. टोनर स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस रखता है.

  • क्लीनअप के फायदे- क्लीन अप करने से चेहरे के दाग-धब्बे धीरे-धीरे हल्के पड़ने लगते हैं.


फेस क्लीन अप करने से स्किन का सारा डर्ट, डेड स्किन सेल्स आसानी से निकल जाती है चेहरा फ्रेश नजर आता है. रेगुलर फेस क्लीन अप करने से स्किन के बंद पोर्स ओपन हो जाते हैं. इससे चेहरे पर जमा सारी गंदी आसानी से बाहर निकल जाती है. उम्र बढ़ने पर स्किन डल नजर आने लगती है. ऐसे में अगर आप नियमित फेस क्लीन अप करेंगी, तो चेहरा जवां बना रहेगा चेहरे में चमक भी रहेगी.


ये भी पढ़ें-


हाथों की उंगलियों के जोड़ो में है दर्द? इन घरेलू उपाय से मिलेगा आराम


वजन घटाने के लिए क्या है बेहतर, रस्सी कूदना या दौड़ना





Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.ॉ