महिलाएं हाथ पैरों की खूबसूरती को और बढ़ाने के लिए मैनीक्योर और पेडीक्योर की मदद लेती हैं. मैनीक्योर या पेडीक्योर के बाद पैर और हाथ काफी सुंदर लगते हैं. लेकिन  मैनीक्योर, पेडीक्योर करवाने से ही आपका पूरा काम नहीं होता. इसके बाद अपने हाथों पैरों का बेहद ध्यान रखना ज़रूरी है, इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप जान सकते हैं कि पेडीक्योर और मैनीक्योर के बाद कौन कौन से काम नहीं करने चाहिए.


एक्सपेरिमेंट ना करें- मैनीक्योर और पेडीक्योर करवाने के बाद आप अपने हाथों और पैरों से डेड स्किन रिमूव करते हैं. आपको ट्रीटमेंट के बाद किसी तरह का एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहिए क्योंकि इसका प्रभाव आपकी स्किन  पर पड़ेगा.


मेहंदी ना लगाए - कई महिलाएं मैनीक्योर करवाने के बाद अपने हाथों पर मेहंदी लगवा लेती हैं जो कि आपकी स्किन के लिए बिल्कुल हेल्दी नहीं होता है. आपको बता दें कि आपकी स्किन अगर सेंसिटिव है तो ऐसे में आपको मैनीक्योर या पेडीक्योर के बाद मेहंदी बिल्कुल नहीं लगानी चाहिए. इससे आपको एलर्जी भी हो सकती है.


 बिना ग्लव्स के बर्तन ना धोएं - अगर आपने मैनीक्योर या पेडीक्योर करवाया हुआ है तो ऐसे में आपके लिए बेहद जरूरी है अपने हाथ पैरों की केयर करना. ऐसे में अपने बर्तनों को बिना ग्लव्स पहने ना धोए क्योंकि साबुन में केमिकल्स होते हैं जो कि आपके नाखूनों पर नकारात्मक असर डाल सकते हैं.


 नाखूनों को चबाएं नहीं- कई लोगों में यह आदत पाई जाती है कि वह अपने नाखूनों को चबाते हैं. जब आपने मैनीक्योर और पेडीक्योर करवाया हुआ है तो ऐसे में नाखूनों को बिल्कुल भी ना खाएं. इससे आपका मैनीक्योर और पेडीक्योर खराब हो सकता है.


नाखूनों की कुछ इस तरह करें देखभाल- कुछ समय तक अपने हाथों से खाने को ना खाएं. इससे खाने में मौजूद हल्दी नाखूनों को पीला बना सकती है. नाखूनों पर विटामिन ई तेल ज़रूर लगाएं. आप अपने हाथों को मॉइश्चराइज ज़रूर रखें.


ये भी पढ़ें


Health Care Tips: बदलते मौसम के साथ खुद को करें रिसेट, फॉलो करें ये टिप्स


Dental Tips For Healthy Teeth: ये ओरल मिथ्स पंहुचा सकते हैं आपके दातों को नुकसान, जानें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.