Hair Care Tips: अपने बालों को कलर करते वक्त न करें ये गलतियां, हो सकती है दिक्कत
अगर अपने बालों को कलर करते वक़्त आप भी करती हैं ये गलतियां, तो जान लें ज़रूरी बातें.
Hair Care Tips: आजकल लोग अपने बालों को कलर करना बेहद पसंद करते हैं. अपने बालों के कलर को छुपाने के लिए डाई या फिर कलर का इस्तेमाल करते हैं. वहीं कुछ लोग अपने लुक को बेहतर बनाने के लिए भी बालों पर अलग-अलग रंग के हेयर कलरिंग का सहारा लेते हैं. बालों को कलर करने के लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह ज़रूर लें. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो बाहर से अपने बालों को कलर कराने की जगह घर पर ही अपने बालों को कलर करना बेहतर समझते हैं. आप अपने घर पर ही बालों को आसान तरीके से कलर कर सकती है. लेकिन कलर लगाते वक़्त लोग अनजाने में कुछ गलतियां कर बैठते हैं जिसके लिए हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ टिप्स जिनको मद्दे नजर रखते हुए आप अपने बालों को कलर कर सकते हैं.
कलर का गलत शेड चुनना- कई लोग कलर पैक के बाहरी आवरण को देखकर ही कलर पैक को चुन लेते हैं जो कि बिल्कुल गलत होता है. आपको बता दें कि बॉक्स पर छपी फोटो से आप शेड का पता ना लगाएं क्योंकि शेड में अंतर हो सकता है. कभी भी नए कलर शेड को बालों पर लगाने से पहले पैच टेस्ट ज़रूर करें ताकि कलर का आपको सही पता चल सके.
बालों पर ज्यादा समय तक कलर को लगाए रखना - बालों पर कलर करते समय कुछ लोगों को लगता है कि जितना लंबे वक्त के लिए वह कलर को लगा रहने देंगे उतना ही अच्छा कलर आएगा लेकिन यह सही नहीं है. लंबे समय तक बालों पर कलर लगाए रखने से आपके बालों को नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए बालों पर सिर्फ 20 से 30 मिनट तक ही कलर को लगाएं और इसे धो ले.
बालों के मुताबिक शेड को ना चुनना - कई बार हम एक दूसरे के बालों के कलर को देखकर काफी खुश हो जाते हैं और इसी खुशी में अपने बालों के कलर को नजरअंदाज करते हुए सामने वाले के द्वारा उपयोग किए गए शेड को ही इस्तेमाल कर लेते हैं जो कि करना बिल्कुल गलत है. दूसरों के मुताबिक कलर शेड को बिल्कुल ना चुनें. याद रखें की अपने बालों के अनुसार ही कलर को चुने.
स्कैल्प पर कलर को लगाना- कई बार लोग अपने सफेद बालों को छुपाने के लिए अपने स्कैल्प पर भी रंग लगाने लगते हैं. सफेद बालों को छुपाने के लिए अपने स्कैल्प को रंग देना बिल्कुल भी सही नहीं है. इसकी वजह से स्कैल्प ड्राई हो सकता है. साथ ही साथ स्कैल्प पर अलग तरह की समस्या जैसे कि स्कैल्प का ड्राई होना आदि भी आपके सामने खड़ी हो सकती है.
ये भी पढ़ें
Hair Styling Tips: अपने चेहरे के अनुसार इस तरह चुनें हेयरकट
Skin Care Tips: गर्दन के कालेपन को करें दूर, अपनाएं ये तरीके
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )