प्रीमेच्योर एजिंग एक आम समस्या होती है जिनसे हर महिला गुजरती है. चाहे वह स्किन केयर के लिए हो या फिर हेयर केयर के लिए हम अपने बालों का बिल्कुल ध्यान नहीं रख पाते हैं. ऐसे में अनेक तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना भी हमारे बालों की समस्या को और बढ़ा ता है और इन्हें सफेद कर देता है.फेस फ्लटरिंग हेयरकट से लेकर ट्रेंडी स्टाइल और टाइमलेस कलरिंग तक ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप सैलून में अच्छे शेप अप की ताकत से जवाब देख सकते हैं. इसके विपरीत कई सामान्य गलतियां भी होती है जो कई महिलाएं अपने बालों के साथ करती है. यह गलतियां उन्हें उम्र से बड़ा भी  दिखा सकती हैं. चलिए हम यहां आपको कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में बताएंगे जिन्हे आपको करने से बचना चाहिए.



  • डाई कलर का इस्तेमाल- अपने बालों के लिए सबसे बड़ी गलती हम यह करते हैं कि सफेद बालों को छुपाने के लिए हम डाई या कलर करना   शुरू कर देते हैं, जिससे बाल  ड्राई  और बेजान हो जाते हैं. साथ ही बाल पहले से ज्यादा सफेद होने लगते हैं.

  • ज्यादा प्रोडक्ट का इस्तेमाल- हम अपने बालों पर न जाने कितने तरह के शैंपू, कंडीशनर, हेयर सिरम लगाते हैं. कितनी तरह की हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं जिनसे नुकसान पहुंचता है क्योंकि हेयर केयर प्रोडक्ट के ओवरलोड से यह हमारे बालों पर बिल्डअप हो जाता है जिससे बाल सफेद होते हैं और टूटना शुरू हो जाते हैं.

  • हीटिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल - बालों को ब्लो ड्राई करना और उनमें अनेक तरह के हीट प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से भी बाल सफेद होने शुरू हो जाते हैं कि हीटिंग प्रोडक्ट का प्रयोग कम से कम करें और इस्तेमाल करने से पहले बालों में हाई क्वालिटी के डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट का उपयोग करें.

  • हेयर सप्लीमेंट्स - जैसे जैसे हमारी उम्र बढ़ती जाती है. वैसे हमारे बालों में भी बदलाव आने लगते हैं. तब हमारे बालों को एक्स्ट्रा सपोर्ट की जरूरत होती है जैसे बायोटीन, हेयर सप्लीमेंट जो हेयर फॉलिकल्स को मजबूत बनाते हैं. यह हमारे बालों को प्रीमेच्योर एजिंग से भी बचाते हैं.


ये भी पढ़ें-


Hair Styling Tips: अपने चेहरे के अनुसार इस तरह चुनें हेयरकट


Skin Care Tips: गर्दन के कालेपन को करें दूर, अपनाएं ये तरीके


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.