बालों में हॉट ऑयल मसाज करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, हो सकती है दिक्कत
महिलाएं अपने बालों में समय-समय पर गर्म तेल से मसाज करती हैं जिससे बालों की ग्रोथ अच्छी हो सके. लेकिन इस दौरान आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
महिलाओं को अपने बालों से बहुत प्यार होता है वो अपने बालों को सुंदर बनाने के लिए देखभाल भी बहुत करती हैं. समय समय पर तेलों से मसाज करना कभी ठंडे तेल से तो कभी गर्म तरल से जिससे बालों की ग्रोथ अच्छी हो सके. अधिकतर बालों को गहराई तक पोषण देने के लिए हॉट ऑयल मसाज करने की सलाह दी जाती है, बहुत सी महिलाओं को ऐसा लगता है कि अगर वह ऑयल को गर्म करके अपने बालों में अप्लाई करेंगी तो ऐसे में उनके बालों को लाभ मिलेगा. ऑयल को गर्म करने से स्कैल्प के भीतर पोषण जाने में मदद मिलती है. लेकिन हॉट ऑयलिंग मसाज के दौरान भी आपके द्वारा की जाने वाली गड़बड़ी बालों व स्कैल्प को नुकसान पहुंचा सकती है, यूं तो हॉट ऑयल मसाज से आपको बेहतर हेयर ग्रोथ मिलती है और डैंड्रफ सहित अन्य कई हेयर प्रॉब्लम्स से छुटकारा मिलता है.
गर्म तेल लगाने के तुरंत बाद न करें हेयर वाश- जिस तरह हॉट ऑयल मसाज करने से पहले बालों का क्लीन होना आवश्यक है, ठीक उसी तरह मसाज करने के बाद भी बालों की सफाई पर पर्याप्त ध्यान दिया जाना चाहिए. आप तेल लगाने के बाद उसे एक घंटे से लेकर रात भर के लिए छोड़ सकते हैं, लेकिन बाहर जाने से पहले बालों को धोना आवश्यक है. ऐसा इसलिए है क्योंकि तेल आपके बालों में धूल और गंदगी को चिपका सकता है, जिससे आपके बालों को नुकसान हो सकता है.
गंदे बालों में न करें तेल मालिश- हमेशा हेड वॉश करने से पहले हॉट ऑयल मसाज करते हैं, उन्हें लगता है कि अगर वह ऑयलिंग करने के बाद हेड वॉश करेंगे तो इससे अतिरिक्त तेल आसानी से निकल जाएगा और उनके बाल चमकदार नजर आएंगे. लेकिन आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि जब आपके बाल और स्कैल्प क्लीन होती है, तो हॉट ऑयल ट्रीटमेंट सबसे अच्छा काम करता है. इसलिए तेल लगाने से एक दिन पहले अपने बालों को धोना ना भूलें.
जब भी मालिश करें तेल ज्यादा गर्म न हो- हॉट ऑयल मसाज के दौरान तेल को गर्म किया जाता है, लेकिन आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि वह बहुत तेज गर्म ना हो. अगर तेल बहुत अधिक गर्म होगा, तो इससे आपकी उंगलियां व स्कैल्प को नुकसान हो सकता है. साथ ही अत्यधिक हीट आपकी स्कैल्प को जला सकती है और बालों को नुकसान पहुंचा सकती है.
कोई गलत तेल न चुन लें- हॉट ऑयल मसाज के दौरान तेल को गर्म किया जाता है और ऐसे में प्रोसेस्ड ऑयल्स में मौजूद केमिकल्स आपके बाल को नुकसान पहुंचा सकते हैं. अगर आप हॉट ऑयल मसाज करने चाहती हैं तो हमेशा वर्जिन या आर्गेनिक ऑयल ही लें.
ये भी पढ़ें-
किडनी को हेल्दी रखने के लिए इन चीजों का करें सेवन, नहीं होगी दिक्कत
कलर्ड आईलाइनर से करें एक्सपेरिमेंट, खुद को दें यूनिक लुक
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )