Sonth Ke Ladoo: सर्दी में चलने वाली ठंड हवाओं से होने वाले नुकसान से तो आप सभी वाकिफ होंगे. ये सर्द हवाएं छोटी-छोटी बीमारियों से लेकर व्यक्ति को बड़े नुकसान तक पहुंचा सकती हैं और जानलेवा साबित हो सकती हैं.ऐसे में शरीर को इन सभी नुकसानों से बचाने के लिए और खुद को सेहतमंद रखने के लिए सर्दियों में व्यक्ति तरह-तरह के उपाय करता है. तो ऐसे में सर्दियों में आपको अपना शरीर को गर्म रखने की जरूरत है और अपनी इम्यूनिटी को स्ट्रॉग रखना बहुत जरूरी है.ऐसे में आपको शरीर को अंदर से गर्म रखने के लिए सोंठ के लड्डू का सेवन करना चाहिए. जी हां सोंठ के लड्डू ना सिर्फ आपके शरीर को गर्माहट पहुंचाते हैं बल्कि स्किन को ड्राई होने से भी बचाते हैं और आपके इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाते हैं.


सर्दी में सोंठ के लड्डू खाने के फायदे-


सर्दी जुकाम से मिले राहत- सर्दियों के मौसम में बहती नाक और जुकाम की समस्या बेहद आम बात है. जैसे ही मौसम में बहलाव होता है सर्दी जुकाम शरीर को जकड़ लेता है. ऐसे में आपको सोंठ के लड्डू का सेवन करना चाहिए. क्योंकि सोंठ के लड्डू में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. जो आपको सर्दी जुकाम जैसी समस्या होने से बचाते हैं. इसे आप गर्म पानी  के साथ खा सकते हैं.


मेटाबॉलिज्म रखे सही- बीमारियों  को दूर रखने में मेटाबॉलिज्म का बड़ा रोल होता है.  जितना तेज मेटाबॉलिज्म शरीर में होगा बीमारियां भी उतनी दूर रहेंगी. वहीं अगर आप रोजाना एक सोंठ के लड्डू का सेवन करते हैं तो आपका मेटाबॉल्जिम सही रहेगा और आप कम बीमार पड़ेंगे.


इम्यूनिटी बूस्ट करे- इम्यून सिस्टम को मजबूत रखना बहुत जरूरी है. खुद को और अपने परिवार को बीमारियों से दूर रखने के लिए और इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए आप रोजाना सोंठ के लड्डू का सेवन जरूर करें.


ये भी पढ़ें


Health Tips: शाकाहारी लोग Diet में शामिल करें ये चीजें, Protein की कमी होगी दूर


Health Tip: Double Chin से बिगड़ रही है चेहरे की सुंदरता? छुटकारा पाने के लिए करें ये योग


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.