Summer Health Tips: शरीर को ठंडक देने के लिए इन फूड्स का करें सेवन, रहेंगे फिट
Health Tips: गर्मी के मौसम में खान-पान का सेहत पर असर पड़ता है.गर्मी के मौसम में शरीर को ठंडा रखने के लिए कूलिंग फूड का सेवन करना सेहत के लिए अच्छा होता है. ऐसे में आपको कुछ फूड्स का सेवन करना चाहिए.
![Summer Health Tips: शरीर को ठंडक देने के लिए इन फूड्स का करें सेवन, रहेंगे फिट Health Tips, Eat these Foods to Cool Down the Body, Summer Foods Summer Health Tips: शरीर को ठंडक देने के लिए इन फूड्स का करें सेवन, रहेंगे फिट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/27/17cef6bacc71bd64e10630231cdb6faf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Health Tips: देश के लगभग हर हिस्से में तापमान बढ़ रहा है. खासतौर से उत्तर भारत और दक्षिण भारत में मौसम कुछ अधिक गर्म रहता है.ऐसे में गर्मी के मौसम में खान-पान का सेहत पर असर पड़ता है.अगर गर्मी के मौसम में लापरवाही बरतते हैं तो कभी ना कभी बीमार हो सकते हैं.गर्मी के मौसम में शरीर को ठंडा रखने के लिए कूलिंग फूड का सेवन करना सेहत के लिए अच्छा होता है. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि आप किस तरह से अपना ख्याल रख सकते हैं
- गर्मियों में सबसे अच्छा फल तरबूज माना जाता है.इसलिए इस फल का सेवन गर्मियों में खूब होता है.इसमें लगभग 90% से अधिक पानी रहता है जिससे शरीर में पानी की कमी दूर हो जाती है.तरबूज एक एंटीऑक्सीडेंट है जो शरीर को ठंडा करता है.
- गर्मी के मौसम में शरीर को ठंडा रखने के लिए पुदीना एक अच्छा खाद्य पदार्थ है.पुदीने को आप दही, छाछ या रायते में मिला सकते हैं.यह शरीर को ठंडा रखने में मदद करता है.
- गर्मी के मौसम में खीरा एक अच्छा विकल्प होता है.इसकी तासीर ठंडी होती है.खीरे का उपयोग और सलाद जूस डिटॉक्स ड्रिंक और रायते में कर सकते हैं.इसमें 90% तक पानी होता है.
- गर्मी के मौसम में नारियल पानी एक बेस्ट ड्रिंक होता है.नारियल पानी में विटामिन मिनरल्स और दूसरे न्यूट्रिएंट्स होते हैं.शरीर को ठंडा रखने एवं कई बीमारियों को दूर रखने में यह आपकी मदद करता है.
- गर्मी के मौसम में नींबू का पानी आपके शरीर को ठंडा रखता है और आप तरोताजा रहते हैं.इसे आप दिन में दो बार हल्की चीनी के साथ भी ले सकते हैं.यह वजन कम करने में भी सहायक होता है.
- गर्मी के मौसम में दही एक अच्छा विकल्प है.दही में ऐसे गुण मौजूद होते हैं जो शरीर को ठंडा रखते हैं.साथ ही पाचन को भी सही रखते हैं.यदि आपको दही से एलर्जी है तो इसका सेवन ना करें.
- शरीर को हाइड्रेट रखने में संतरा आपकी मदद कर सकता है.संतरे में बहुत सारा पोटैशियम होता है जो गर्मियों के मौसम में जरूरी माना जाता है.
- गर्मियों के मौसम में शरीर को ठंडा रखने के लिए मिश्री का भी सेवन किया जा सकता है.चीनी की जगह मिश्री का प्रयोग अच्छा रहता है.
- खरबूजा गर्मियों का एक खास फल है.इसमें 90% तक पानी मिलता है और इसको पचना भी आसान होता है.शरीर को ठंडा रखने में आपकी मदद जरूर करता है.इसके अलावा आप ककड़ी का भी सेवन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Weight Loss Tips: वजन कम करने के लिए करें दही और अलसी के बीज का सेवन, कुछ ही दिनों में दिखेगा फर्क
Health Care Tips: इन चीजों का सेवन सर्दी- जुकाम में होता है नुकसानदायक
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)