Health Tips: तुलसी औषधीय गुणों से भरपुर होती है. तुलसी का सेवन करने से स्वास्थ्य को कई लाभ मिलते हैं. धार्मिक तौर पर घरों में तुलसी की पुजा की जाती है. सर्दी-जुकाम में तुलसी की चाय या काढ़ा बनाकर लोग पीते हैं. सर्दी-जुकाम में तुलसी रामबाण साबित होती है. लेकिन तुलसी का अत्यधिक सेवन आपके शरीर में नुकसान पहुंचा सकती है. चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..


तुलसी से होने वाले नुकसान
ब्लड शुगर कम का खतरा: आप अगर ब्लड शुगर लेवल कम करने की दवाइयों का सेवन कर रहें है तो तुलसी का सेवन ना करें, क्योंकि तुलसी ब्लड शुगर को कम करती है. तुलसी का सेवन करने से आप के शरीर को नुकसान पहुंच सकता है.


सर्जरी के दौरान: सर्जरी के दौरान तुलसी का सेवन नही करना चाहिए. अधिक मात्रा में तुलसी का सेवन खून के थक्के बनने की प्रक्रिया को धीमा कर सकती है. ऐसे में सर्जरी के समय ब्लीडिंग होने का खतरा बढ़ सकता है.


पेट में जलन: तुलसी का अधिक सेवन करने से पेट में तेज जलन हो सकती है. क्योंकि तुलसी की तासिर गर्म होती है. तुलसी का सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए.


खून पतला: तुलसी का अधिक सेवन करने से शरीर का खून पतला हो सकता है. जो शरीर के लिये बड़ा खतरा साबित हो सकता है.


हार्ट रेट: तुलसी का सेवन अत्यधिक मात्रा में करने से हार्ट रेट बढ़ सकता है. तुलसी में यूजेनॉल होने के कारण, मुंह में छाले और चक्कर आ सकता है.


ये खबर रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.