Health Tips: हल्दी का सेवन करना हितकारी ही नहीं होता बल्कि हानिकारक भी होता है. हम जानते हैं की हल्दी स्वास्थ्य के लिए गुणकारी होती है. लेकिन कुछ स्थिती में हल्दी मनुष्य के शरीर के लिये नुकसानदायक हो सकती है. आप को बता दें कि हल्दी का ज्यादा सेवन करने से हमारे शरीर को नुकसान पहुंच सकता है.


पीलिया (Jaundice) में ना करें सेवन
जिन लोगों को पीलिया (Jaundice) होता है वो हल्दी का सेवन करने से दूर रहें. पीलिया में हल्दी का सेवन करने से बीमारी अत्यधिक हानिकारक होती है. जिससे पीलिया ठीक होना मुश्किल हो जाता है. पीलिया ठीक होने के बाद डॉक्टर की सलाह पर हल्दी का सेवन कर सकते हैं.


पथरी में घातक
अगर किसी को पथरी है तो हल्दी का सेवन ना करें. खासकर उऩ लोगों के लिए जिनके पित्ताशय में पत्थरी हो, इससे पित्ताशय में पत्थरी बढ़ने का खतरा रहता है.


रक्तस्त्राव में समस्या
अगर आपका रक्त पहले से ही पतला है तो हल्दी उसे और पतला कर देगी. जिससे शरीर में दिक्कत आ जाएगी. नाक से अचानक खून आना या रक्तस्त्राव से संबंधित कोई दिक्कत हो सकती है. हल्दी का सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए. क्योंकि हल्दी खून का थक्का जमने की प्रक्रिया को धीमा करती है.


गर्भवती महिलाओं के लिए
डॉक्टर की सलाह मानें तो गर्भवती महिलाओं को रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखने के लिए हल्दी का सेवन नहीं करना चाहिए. क्योंकि हल्दी तासीर में गर्म होता है जिससे गर्भपात की स्थिती बनी रहती है या ब्लीडिंग की समस्या हो सकती है.


ये खबर रिसर्च के दावे पर है. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.


ये भी पढ़ें:


Health Tips: अगर आप भी हैं चाय के दीवाने, तो जान लीजिये उससे होने वाले ये बड़े नुकसान