आंवला सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसे खाने से सेहत अच्छी रहती है और त्वचा भी चमकदार बनी रहती है. ऐसे ही आंवला फेस पैक चेहरे पर लगाने से चेहरे पर निखार आता है. आंवले में कई ऐसे गुण पाये जाते हैं जिससे चेहरे के दाग-धब्बे और झुर्रियां कम होते हैं और चेहरा ग्लो करता है. आप भी इसे रोज इस्तेमाल कर सकते हैं. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि आंवले का फेस पैक किस तरह बनायें.


इस तरह बनाएं आंवला फेस पैक-


साम्रगी-


आंवला पाउडर


दही


शहद


विधि-


आंवला फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में आंवला पाउडर लें.


अब इसमें दही, शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करें.


आंवला फेस पैक को चेहरे, गर्दन पर लगाएं.


15-20 मिनट बाद चेहरे को अच्छी तरह से धो लें.


स्किन मुलायम रहेगी-आंवला फेस पैक यूज करने से स्किन सॉफ्ट, ग्लोइंग बनती है. इस फेस पैक में मौजूद शहद त्वचा को मॉयश्चराइज करता है, त्वचा हाइड्रेटेड बनती है. साथ ही त्वचा का पीएच लेवल भी बैलेंस रहता है आंवला फेस पैक ड्राई स्किन की समस्या भी दूर करता है.


झुर्रियां कम होती हैं-आंवला लगाने से चेहरे की झुर्रियां दूर होती हैं. साथ ही फाइन लाइंस की समस्या भी ठीक होती है. झुर्रियों को कम करने के लिए आप आंवला फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.


चेहरा साफ होता है-आंवला चेहरे की गहराई से सफाई करने में कारगर है. आंवला फेस पैक लगाने से स्किन में मौजूद बैक्टीरिया मर जाते हैं. साथ ही त्वचा की अच्छे से सफाई भी होती है. आंवला त्वचा की रंगत में भी सुधार करता है.


पिंपल्स नहीं होते-आंवला पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसका फेस पैक लगाने से चेहरे पर एक्ने और पिंपल्स जल्दी से नहीं होते हैं.


स्किन इंफेक्शन नहीं होता-आंवला एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है ऐसे में आंवला फेस पैक लगाने से त्वचा में नमी बनी रहती है साथ ही आंवला फेस पैक त्वचा को इंफेक्शन से भी बचाता है,आंवला फेस पैक लगाने से त्वचा में निखार भी आता है.


ये भी पढ़ें-दूध के अलावा भी ऐसी चीजें हैं जिनसे मिलेगा कैल्शियम, डाइट में जरूर करें शामिल


महिलाएं गर्मियों में खाएं ये पौष्टिक ब्रेकफास्ट, रहेंगी हमेशा फिट



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.