खुजली की समस्या कई कारणों से हो सकती है. अगर आप साफ सफाई का ध्यान नहीं रखते हैं तो यह समस्या हो सकती है. खुजली होने पर स्किन में रेडनेस दाने या रशेस भी हो सकते हैं. इसलिए इसका इलाज जरूरी हो जाता है. खुजली की समस्या को दूर करने के लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं की किस तरह से एलोवेरा आप की खुजली में राहत देता है. चलिए जानते हैं खुजली की समस्या दूर करने के घरेलू उपाय.



  • खुजली की समस्या को दूर करने के लिए एलोवेरा बहुत अच्छा माना जाता है. एलोवेरा को खुजली वाले स्थान पर सीधे ही लगा सकते हैं. बाजार में मिलने वाले एलोवेरा की जगह आप ताजे पत्ते से पर को निकाल कर लगाएं क्योंकि बाजार में मिलने वाला पंप केवल यू केमिकल युक्त होता है. इसमें स्किन को नुकसान हो सकता है. इस के पर्व के साथ आप बेकिंग सोडा या नींबू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. अगर सोडा और नींबू से आपको एलर्जी ना हो तो.

  • आप एलोवेरा पल्प के साथ तुलसी को पीसकर मिला लें. फिर जहां रशेस, खुजली या  रेडनेस हो, वहां पर लगभग बीस मिनट लगाकर साफ पानी से धो लें. तुलसी के स्थान पर आप मुल्तानी मिट्टी भी मिला सकते हैं या फिर हल्दी का विकल्प भी अच्छा रहेगा.

  • आप एलोवेरा पल्प में नीम के पत्तों को पीसकर मिक्स करके भी लगा सकते हैं. नींद में एंटीबैक्टीरियल गुण होने के कारण यह खुजली को जल्दी ठीक करता है.

  • आप एलोवेरा और ओटमील के मिश्रण से भी खुजली की समस्या को दूर कर सकते हैं. इसके लिए एक कप गुनगुना पानी ले. उसमें पिसा  हुआ ओटमील मिलाकर पेस्ट बना लें. फिर उसमें ताजा एलोवेरा पल्प मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें. इस मिश्रण को 30 से 40 मिनट तक खुजली वाले स्थान पर लगाने से आपको  खुजली की समस्या में राहत मिलेगी.

  • खुजली की समस्या से राहत पाने के लिए चंदन का इस्तेमाल भी अच्छा रहता है. आप दो चम्मच एलोवेरा पल के साथ चंदन का लेप मिलाकर खुजली वाले स्थान पर लगा ले. थोड़ी देर के बाद इसे धो ले. आपको खुजली की समस्या से राहत मिल जाएगी.


ये भी पढ़ें


Hair Care Tips: कंडीशनर लगाते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाल होंगे शाइनी


लाइफस्टाइल की ये आदतें आपके दिमाग को पहुंचाती हैं नुकसान, जानें




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.