गर्मियों में अधिकतर लोगों को पसीने की वजह से छोटे-छोटे दाने हो जाते हैं जिसकी वजह से खुजली होना शुरू हो जाती है और फिर शरीर पर चकत्ते, लालिमा हो जाते हैं. जिससे बहुत परेशानियां होने लगती है, बिना इलाज के इस परेशानी से राहत पाना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में खुजली वाले दाने के लिए कुछ घरेलू उपाय हैं जो आज हम आपको बताएंगे. जिससे खुजली के दाने बहुत जल्दी ठीक हो जाएंगे. चलिए जानते हैं.
लौंग का तेल- लौंग के तेल में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीमाइक्रोबियल, एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं, जो खुजली की समस्या को दूर करने में प्रभावी होते हैं. दानों की परेशानी को भी दूर करने के लिए इसे लगा सकते हैं.
हल्दी- खुजली और दानों की समस्या होने पर हल्दी भी आपके लिए प्रभावी हो सकता है. हल्दी में एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरस और एंटीसेप्टिक गुण पाया जाता है, जो खुजली के साथ-साथ दानों की समस्या को प्रभावी ढंग से दूर कर सकता.
एलोवेरा- दानों के साथ खुलजी की समस्या को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. एलोवेरा जेल प्रभावित स्थान पर लगाने से खुलजी की शिकायत कम होती है. एलोवेरा जेल में खुजली के इलाज के लिए बेंजाइल बेंजोएट का गुण पाया जाता है. जो खुलजी और दानों की समस्या दूर कर सकता है, साथ ही इससे साइड इफेक्ट भी नहीं होता है.
नीम- नीम के इस्तेमाल से शरीर की कई परेशानी को दूर किया जा सकता है. अगर आपकी स्किन पर खुजली के साथ दानों की शिकायत है तो इसके लिए नीम का तेल, नीम का साबुन और नीम युक्त क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है. नीम में एंटीइंफ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल और एनाल्जेसिक गुण पाए जाते हैं जो खुजली और स्किन पर एलर्जी की परेशानी को दूर करने में प्रभावी हो सकते हैं.
टीट्री ऑयल- खुजली की परेशानी को दूर करने के लिए टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है. इसके लिए 1 बोतल में पानी भरें और इसमें टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिक्स कर लें. इसके बाद इसे बिस्तर पर स्प्रे करें. नियमित रूप से टी ट्री ऑयल के इस्तेमाल से एलर्जी की संभावना कम होती है. इसका इस्तेमाल दानों के लिए भी किया जाता है. साथ ही इसको लगाने से खुजली पूरी तरह से ठीक हो जाती है.
ये भी पढ़ें-इन चीजों का सेवन करने से हड्डियों के दर्द में मिलेगी राहत
इन तरीकों से सूट, कुर्ती और साड़ी में छुपाएं बेली फैट, लुक दिखेगा स्लिम
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.