Dry Skin Care Tips: ड्राई स्किन की समस्या खासतौर से सर्दियों में होती है. ऐसे मौसम में हमारी स्किन का निखार कही खो सा जाता है. रूखी,बेजान सी त्वाचा को ज्यादा केयर की जरूरत होती है. वहीं हर बार कोल्ड क्रीम का उपयोग करके भी इसका सॉल्यूशन नहीं निकल पाता है. ऐसे में आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि हम यहां आपको कुछ आसान से टिप्स बताएंगे जिन्हें अपनाने से आप अपनी त्वचा का ख्याल रख सकती हैं. चलिए जानते हैं कैसे.


गुनगुने पानी का करें इस्तेमाल- हमें मुंह धोते और नहाते समय पानी के तापमान का विशेष ख्याल रखना चाहिए. आपकी स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए पानी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसलिए आपको ध्यान देना चाहिए कि पानी न तो ठंडा हो और ना ही ज्यादा गर्म होना चाहिए. इसलिए आपको हल्के गुनगुने पानी से मुंह धोना चाहिए. इससे ड्राईस की समस्या कम होगी.


नारियल तेल का इस्तेमाल करें- नारियल तेल आपकी स्किन को हाइड्रेट रखता है. इसमें मौजूद फैटी एसिड की वजह से यह स्किन में नमी को सील करता है. इसका उपयोग करने से आपकी स्किन कोमल और मुलायम भी होती है. इसके लिए नहाने के तुरंत बाद अपने शरीर में नारियल तेल से मालिश करें.


एलोवेरा जेल लगाएं- एलोवेरा जेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं. इसे अपने चेहरे पर लगाने से आपको राहत मिलेगी और यह स्किन को नरिश करेगा.इसके लिए एलोवेरा जेल को 7 मिनट तक सर्कुलर मोशन में मसाज करें. इससे आपकी ड्राइनेस की समस्या में कमी आएगी.


बॉडी ऑयल्स का उपयोग करें- नहाने के पानें ऑलिव ऑयल, कोकोनट ऑयल की ड्रॉप डालकर भी नहा सकते हैं. ये आपकी स्किन को पोषण देंगे और उसे रूखा होने  से बचाएंगे.


ये भी पढे़ं


Health Tips: कुर्सी पर देर तक बैठने से हो सकता है कमर में दर्द, इन एक्सेसरीज का करें उपयोग


Health Tips: Body को Detox करने के लिए खाएं ये फूड्स, नहीं होंगे मोटे


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.