अधिकतर महिलाओं को मेकअप का शौक होता है और मेकअप में भी ज्यादातर लिपस्टिक का फैशन हमेशा से रहा है, ऐसे में अगर किसी का होंठ नेचुरली बहुत पतला हो तो उसके ऊपर लिपस्टिक अच्छी नहीं लगेगी जिस वजह से पूरे मेकअप का लुक खराब हो जाता है. तो ऐसे में महिलाएं मेकअप या कुछ घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करती हैं जिससे उनके होंठ पतले से थोड़े मोटे हो जाएं. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि आप किस तरह से अपने होंठों को पाउटी लुक दे सकते हैं.
लिप पेंसिल का इस्तेमाल करें-अपने लिप्स के कलर से मिलता-जुलता लिप पेसिंल शेड चुनें. लिप पेंसिल को अपने लिप्स के ऊपर और नीचे आउटलाइन करें. इससे आपके लिप्स भारी दिखेंगे. अपने लिप्स को पॉप बनाने के लिए कलरफुल लिपस्टिक और ग्लॉस लगाएं. लिप पेंसिल का सही तरीके से इस्तेमाल करें, वरना ऐसा लगेगा कि आपने मेकअप का उपयोग किया है.
लिप कंटूर करें-पाउटी लिप्स पाने के लिए अपने बॉटम लिप्स और अंडरसाइड पर डार्कर कलर शेड का इस्तेमाल करें, बाकि लिप्स पर डार्क रेड कलर की लिप्सटिक लगाएं. इसे अपने टॉप लिप्स पर भी लगाएं. इसके बाद रेड शेड का लाइटर शेड इस्तेमाल करके बाकि लिप्स पर लगाएं. अपनी उंगली से लिप कलर को ब्लेंड करें. अपने नए क्यूपिड बो पर हाइलाइटर लगाएं. अधिक डिफाइन लाइन के लिए अपने निचले होंठ के निचले किनारे पर गहरे रंग के लिप लाइनर और अपने ऊपरी होंठ पर एक हल्का लाइनर का उपयोग करें. एक स्टैंड-आउट फिनिश के लिए क्लीयर ग्लॉस का एक कोट लागू करें.
पिपरमिंट तेल का इस्तेमाल करें-पेपरमिंट में दालचीनी की ही तरह माइल्ड इरिटेटिंग इफेक्ट होता है, जिसके इस्तेमाल से आपके लिप्स प्लप हो जाएंगे, पेपरमिंट ऑयल के इस्तेमाल से आप अपने लिप्स को नेचुरल तरीके से पाउटी बना सकती हैं. बस इस ऑयल को अपने लिप्स पर रगड़ें. आप चाहें तो पेपरमिंट से लिप प्लम्पिंग ग्लॉस बना सकती हैं. बस इसके लिए आपको नारियल तेल और पेपरमिंट ऑयल चाहिए होगा, एक चम्मच नारियल के तेल में 5 बूंद पेपरमिंट ऑयल मिला लें, इसे एक पुराने चैपस्टिक जार में स्टोर कर लें अगर आपके होंठ पेपरमिंट से जलन महसूस करते हैं, तो आप इसका इस्तेमाल न करें.
दालचीनी का इस्तेमाल करें-दालचीनी में माइल्ड इरिटेंट होता है, जिससे यह आपके लिप्स को सेफ्ली प्लंप करेगा, अपने पुराने टूथब्रश पर दालचीनी का पाउडर छिड़के और फिर इसे अपने लिप्स पर लगाएं. इसे अपने लिप्स पर तब तक लगाएं जब तक कि आपके लिप्स फ्लश्ड न हो जाए.
प्लम्पिंग ग्लास का इस्तेमाल करें-बाजार से खरीदने की बजाय आप लिप प्लंपिग ग्लॉस घर पर भी बना सकती हैं. लिप प्लंपिंग बनाने के लिए आपको नारियल का तेल और दालचीनी पाउडर चाहिए होगा. दालचीनी पाउडर में नारियल का तेल डालें. दोनों चीजों को अच्छे से मिलाएं और फिर इसे एक छोटे से जार में डाल लें. जब भी आपको पाउटी लिप्स चाहिए हो उस समय यह लिप प्लंपिंग लगा लें. बता दें कि इसे अपने होंठों पर लगाने से थोड़ी सी जलन होगी लेकिन अगर यह जलन बढ़ जाए तो इसका इस्तेमाल न करें.
ये भी पढ़ें-चेहरे पर लगाएं नारियल पानी से बना फेस मास्क, मुहांसों की समस्या होगी दूर
अगर आप भी खा रहे हैं केला और पपीता एक साथ, तो जरूर जान लें ये बातें
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.