Sore Throat: सर्दियों में सर्दी-जुकाम और गला खराब होना एक बेहद ही सामान्य समस्या है. अधिकतर लोग बार-बार गला खराब होने की शिकायत करते हैं. इसे दौरान उन्हें गले में खराश, खांली, गला बैठना, गले में संक्रमण का सामना करना पड़ता है. वहीं कुच लोग गला खराब होने पर डॉक्टर के पास जाते हैं. तो वहीं कुछ लोग कुछ चीजों को डाइट में शामिल करके और कुछ को डाइट से निकालकर ही अपने गले को ठीक कर सकते हैं. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि आपको कि गला खराब होने पर क्या खाना चाहिए और क्या नहीं. चलिए जानते हैं.


गला खराब होने पर इन चीजों का करें सेवन-


मुलेठी- गला खराब होने या गले में खराश होने पर मुलेठी का सेवन करना काफी फायदेमंद होता है. मुलेठी गले के लिए उपयोगी होता है. इसके लिए मुलेठी का टुकड़ा लें और इसे चूसते रहें. इससे गला बैठने की समस्या दूर होती है. आप चाहें तो मुलेठी के पाउडर का पानी भी पी सकते हैं.


अदरक (Ginger)- गला खराब होने पर अदरक का सेवन करना काफी उपयोगी होता है.  इसके लिए आप शहद में अदरक, काली मिर्च पीसकर डालें. इस मिश्रण को लेने से गला ठीक होता है. अदरक गले को गर्माहट पहुंचाता है. संक्रमण को दूर करता है और दर्द से राहत दिलाता है अदरक सूखी खांसी में भी फायदेमंद होता है.


गला खराब होने पर क्या नहीं खाना चाहिए-


तली हुई चीजें- गला खराब होने या गला बैठने की स्थिति में तली हुई चीजों के सेवन से पूरी तरह से परहेज करना चाहिए. तेल में खराश पैदा कर सकता है. इसलिए आपको पकौड़ा, समोसा पूड़ी आदि का सेवन करने करने से बचना चाहिए.


दूध (Milk)- गला खराब होने पर ठंडे दूद का सेवन बिल्कुल न करें. यह कफ को बढ़ता है जिससे गला खराब हो सकता है.


ये भी पढ़ें-Omicron Variant: Immunity मजबूत बनाते हैं ये सुपरफूड, ओमिक्रोन से लड़ने में मिलती है मदद


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधितरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.