मुंह की बदबू से हैं परेशान? इन नेचुरल होममेड माउथवॉस का करें इस्तेमाल
आपके मुंह से आ रही बदबू आपको शर्मिदा करती है. तो ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि आप मुंह की बदबू से कैसे छुटाकारा पा सकते हैं. चलिए जानते हैं.
![मुंह की बदबू से हैं परेशान? इन नेचुरल होममेड माउथवॉस का करें इस्तेमाल Health Tips, Get rid of bad Breath with these Natural Homemade Mouthwashes, Tips to get rid of Bad Breath मुंह की बदबू से हैं परेशान? इन नेचुरल होममेड माउथवॉस का करें इस्तेमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/08/bf2b0a1d88cdf4a690334eb5d7901be9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आप किसी से बात कर रहे हों और वो आपसे बात करते हुए मुंह फेर ले तो सोचकर ही कितनी शर्मिदगी महसूस होती है. आपके मुंह से आ रही बदबू आपको इसी तरह शर्मिदा करती है. ऐसा न हो कि इसके लिए आपको अपनी ओरल हाइजीन का पूरा ख्याल रखना चाहिए. बता दें ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपके दांतों में गंदगी जमा हो जाती है. इससे दांतों में पीलापन होने लगता है और दांत और मसूड़े भी प्रभावित होते हैं. वहीं हममें से अधिकांश लोग माउथवॉश का इस्तेमाल करते हैं. जो मुंह को थोड़ी देर तरोजाता रखता है लेकिन फिर से मुंह से बदबू आने लगती है. ऐसे में आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि हम यहां आपको बताएंगे कि आप मुंह की बदबू से कैसे छुटाकारा पा सकते हैं. चलिए जानते हैं.
लौंग और दालचीनी से बनाएं माउथवॉश-लौंग और दालचीनी आपके किचन में आसानी से मिलने वाले इंग्रीडिएंट्स है जिनसे आप माउथवॉश बना सकती हैं.
सामग्री- आधा कम पानी, 8 ड्रॉप सिनेमल ऑयल, 8 ड्रॉप क्लोव ऑयल
क्या करें- एक ग्लास में पानी और दोनों ऑयल डालकर अच्छे से मिला लें. इस सॉल्यूशन से सुबह और शाम ब्राश करने के बाद इससे कुल्ला करें.
नमक और बेकिंग सोडा से बनाएं माउथवॉश- बेकिंग सोडा मुंह में बन रे बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करता है. नमक से आपका गला और मुंह के छालों में भी आराम मिलता है. साथ ही बेकिंग सोडा और नमक से मुंह की बदबू दूर करने में मदद मिल सकती हैं.
सामग्री-आधा चम्मच बेकिंग सोडा, आधा चम्मच नमक, एक कप गुनगुना पानी.
क्या करें- नमक और बेकिंग सोडा को गुनगुने पानी में अच्छे से मिला लें.अब ब्रश करने के बाद कम से कम 30 सेकंड या एक मिनट के लिए इससे कुल्ला करें.
ये भी पढ़ें-गले की जकड़न से हैं परेशान? अपनाएं ये घरेलू उपाय
आंखो की खुजली से हैं परेशान? अपनाएं ये घरेलू उपाय
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)