हमारे पूरे लुक में, बालों का खास योगदान रहता है. अगर हमारे बाल हेल्दी और साफ़ नहीं होंगे तो उसका पूरा असर हमारे लुक को पूरी तरह खराब कर देता है. किसी भी तरीके की बालों की समस्या हमारे बालों को खराब कर देती है. जैसे की बात करें दो मुहे बालों की , दो मुहे बाल अलग से ही समझ आते हैं. इसके साथ साथ ये हमारे बालों की ग्रोथ को भी रोकते हैं. इसके कारण बाल कटवाना एक तरह से ज़रूरी हो जाता है. ऐसे में आप कुछ घरेलू तरीकों को अपनाकर बालों की दो मुंहे की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि आप दो मुहें बालों से किस तरह से छुटकारा पा सकते हैं.
गरम तौलिया - अगर आप दो मुंहे बालों को जड़ से खत्म करना चाहते हैं तो ऐसे में आप नारियल तेल का इस्तेमाल करें और उसके बाद दो मुंहे बालों के सिरे पर भी लगाए . इसके बाद एक तौलिया लें और उसे गर्म पानी में डुबो दें और पानी को निचोड़ दें. फिर इसी गर्म तौलिया को अपने सिर पर पगड़ी की तरह पूरी तरह लपेट लें और इस से 5 मिनट तक ऐसे ही रहने दे. कम से कम तीन से चार बार इसको दोहराएं. इससे आपके बालों और स्कैल्प के तेल को बेहतर तरीके से अब्सॉर्ब कर लेगा और इसको करने से आपको दो मुंहे बालों से छुटकारा भी मिल जाएगा.
हर्बल शैम्पू -आजकल सभी चीजों को बनाने में केमिकल्स का उपयोग किया जाता है. ऐसे में ज्यादातर शैंपू को बनाने के लिए भी केमिकल्स का उपयोग किया जाता है. इसीलिए आपको अपने बालों के लिए हर्बल शैंपू चुनना होगा, जिसका कि इस्तेमाल आपके बालों को एक हेल्दी लाइफ देगा. हर्बल शैंपू में केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है जो कि आपके दो मुंहे बालों से छुटकारा दिलाएगा.
अंडे का इस्तेमाल -आपको बता दें कि अंडा हमारी सेहत के साथ-साथ हमारे बालों के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है. इससे आप अपने दो मुंहे बालों को रोकने के लिए मास्क बना कर इस्तेमाल भी कर सकते हैं. आपको बता दें कि अंडा बालों को पोषित करता है और साथ-साथ दो मुहे बाल होने से रोकता भी है. अंडे की जर्दी एक कंडीशनर के रूप में काम आती है जो कि बालों को मजबूती देती है.
पपीता -दो मुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आप पपीते का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप पपीते के साथ उस में 3 बड़े चम्मच दही डालें. इसके बाद इसको बालों के स्कैल्प पर लगाएं. सारे बालों पर भी लगाएं. खासकर दो मुंहे बालों पर और फिर आधे घंटे बाद पानी से धो लें. ये आपके बालों पर असर ज़रूर डालेगा.
ये भी पढ़ें-वजन घटाने में ये ड्राई फ्रूट्स करेंगे मदद, डाइट में करें शामिल
बढ़ती उम्र के निशानों को छुपाने के लिए अपनाएं ये तरीके
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.