Guava Benefits For Stomach: आजकल के खानपान की गलत आदतों और तनाव की वजह से पेट से जुड़ी समस्याएं बढ़ती जा रही है. पेट को स्वस्थ रखने के लिए लोग कई उपाय आजमाते हैं लेकिन असर नहीं मिल पाता है. ऐसे में अमरूद खाना लाभकारी साबित हो सकता है. बता दें सर्दियों में खाए जाने वाला फल अमरूद पेट की समस्याओं को दूर करने में कारगर हो सकता है. अमरूद में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो पेट को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. अमरूद खाने से कब्ज की समस्या में भी राहत मिलती है. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि अमरूद खाने से क्या-क्या फायदे मिलते हैं.


अमरूद के फायदे-अमरूद पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसमें पोटैशियम, कार्बोहाइड्रेट, डाइटरी फाइबर और प्रोटीन पाया जाता है. इसके अलावा अमरूद विटामिन सी, विटामिन बी का भी अच्छा सोर्स है. इसलिए इसे संपूर्ण स्वास्थ्य के ले लाभाकरी माना जाता है.


कब्ज से राहत दिलाए- कब्ज सामान्य से लेकर कई गंभी बीमारियों का कारण बनता है. यह पेट से जुड़ी एक बीमारी है. इसलिए इसे समय रहते ठीक करना जरूरी होता है. अमरूद कब्ज को दूर करने में काफी कारगर होता है. अमरूद में अच्छी मात्रा में फाइबर पाया जाता है. जो पाचन को सही करता है. इसलिए अगर आप कब्ज की समस्या से परेशान हैं तो आप अमरूद का सेवन करें.


गैस और एसिडिटी से राहत- गैस और एसिडिटी की समस्या भी आम है. ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए अमरूद का सेवन करना चाहिए. अमरूद खाने से वात संतुलन में रहता है इससे गैस आसनी से निकल जाती है. और आपको गैस की समस्या से आराम मिल जाता है.


अमरूद खाने का सही समय- पेट से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने के लिए आपको सही समय पर अमरूद का सेवन करना चाहिए. आप दोपहर का खाना खाने के आधे घंटे बाद एक अमरूद का सेवन करें. इससे पेट की सारी समस्याएं दूर होती है.


ये भी पढ़ें-Health Tips: पेट में गैस की समस्या से रहते हैं परेशान तो इन चीजों का करें सेवन


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधितरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.