खाली पेट टमाटर खाने से सेहत को मिलते हैं गजब के फायदे, जानें
टमाटर सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है.हम आपको बताएंगे कि खाली पेट टमाटर का सेवन करने से आपको क्या लाभ हो सकते हैं.
![खाली पेट टमाटर खाने से सेहत को मिलते हैं गजब के फायदे, जानें Health Tips, Health Benefits of Eating Tomatoes on an Empty Stomach And Benefits of Eating Tomatoes खाली पेट टमाटर खाने से सेहत को मिलते हैं गजब के फायदे, जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/24/8399bd3a9af6ad5d75a11703b0f72f05_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय भोजन में टमाटर का प्रोयग कई तरह से किया जाता है. कभी आपकी सब्जी का स्वाद बढाने तो कभी सलाद के रूप में. वहीं टमाटर खाने में बहुत स्वादिष्ट लगता है लेकिन क्या आपने सोचा है कि खाने को स्वादिष्ट बनाने के साथ टमाटर सेहत के लिए भी फायदेमंद हो सकता है.यही नहीं टमाटर की चटनी से भी खाने के स्वाद को बढ़ाया जा सकता है. जी हां टमाटर का किसी भी रूप में सेवन करना आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें कई तरह के पौषक तत्व पाये जाते हैं. इतना ही नहीं अगर आप खाली पेट टमाटर का सेवन करते हैं तो ये आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि खाली पेट टमाटर का सेवन करने से आपको क्या लाभ हो सकते हैं.
पेट की गर्मी कम करता है टमाटर- यदि किसी व्यक्ति को पेट के अंदर गर्मी महसूस होती है तो उसे रोजाना खाली पेट एक टमाटर का सेवन करना चाहिए. खाली पेट टमाटर खाने से पेट की जलन शांत होती है.
पेट के कीड़ों से छुटकारा- अगर किसी के पेट में कीड़ों की समस्या है तो टमाटर को काटकर उसमें काली मिर्च मिलाकर सुबह खाली पेट खाएं. ऐसा रोजाना करने से कुछ ही दिनों में पटे के कीड़ों से छुटकारा मिलता है.
दिल के लिए फायदेमंद- दिल से जुड़ी समस्याओं में टमाटर खाना फायदेमंद होता है. खाली पेट टमाटर का सेवन करने से यह रक्त वाहिकाओं में थक्के बनने से रोकता है. जिससे दिल का दौरा और स्ट्रोक का खतरा कम होता है.
आंखों की रोशनी बढ़ाए- आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए भी खाली पेट टमाटर का सेवन करना चाहिए. टमाटर में पाया जाने वाला विटामिन-ए आंखों की रोशनी के लिए फायदेमंद है.इसलिए आप रोजाना खाली पेट इसका सेवन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
डबल चिन से मिलेगा छुटकारा, आज ही ट्राई करें ये उपाय
फिट रहने के लिए जिम टूल की जगह घर पर रखे इन सामनों की मदद से करें एक्सरसाइज, मिलेगा फायदा
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)