कान में निकल आई है फुंसी? अपनाएं ये घरेलू उपाय
कान में फुंसी होना बहुत दर्दनाक होता है, लेकिन कुछ घरेलू नुस्खे भी हैं जिनको अपनाकर इससे निजात पाई जा सकती है.
जैसे जैसे मौसम बदलता है उसका सीधा प्रभाव हमारी त्वचा पर पड़ता है. इसीलिए त्वचा का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. साथ ही अगर त्वचा का ध्यान नहीं रखा गया तो ऐसे में फोड़े या फिर फुंसी निकलने के समस्या भी होने लगती है. लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत तब होती है जब आंख नाक या फिर कान में फुंसी निकल आए. जगह के हिसाब से फोड़े फुंसी का उपचार करने का तरीका भी अलग होता है. कान में फुंसी भी बहुत दर्दनाक होती है, लेकिन कुछ घरेलू नुस्खे भी हैं जिनको अपनाकर इससे निजात पाई जा सकती है. हम आपको बताने जा रहे हैं. कुछ ऐसे ही घरेलू नुस्खे जिस को अपनाकर आप अपने काम में हो रही फुंसी को सही कर सकते हैं.
कान में फुंसी निकलने के कारण-अगर आपके कान में फुंसी निकल रही है. उसके कई कारण हो सकते हैं. अगर आप कान की सफाई नहीं कर रहे हैं तो ऐसे में भी फुंसी निकल आती है. कान में अधिक पसीना आता है तो उससे भी कान में फुंसी हो सकती है. अगर आपकी त्वचा ऑयली या फिर आपको मुंहासों की समस्या है तो ऐसे में भी फुंसी होने के पूरी संभावनाएं होती है. अगर कान के पोर्स पर मच्छर काट ले और फिर उस पर खुजली कर ली जाए तो एक छोटा सा दाना फुंसी में बदल जाता है.
कान में फुंसी निकलने के लक्षण-अगर कान के पोर्स में किसी निश्चित स्थान पर बहुत खुजली हो रही है तो ऐसे में कान में फुंसी निकल सकती है. जब कान के पोर्स की त्वचा में अचानक उभार नज़र आने लगे. तब भी फुंसी का निकलना काफी संभावित होता है. इसके साथ ही कान में अगर छोटा सा दाना निकला हो और उस में दर्द हो रहा हो या फिर अगर कान में निकले छोटे से दाने में से पानी बहने लगा हो या पर्स बने लगा हो तो ऐसे में भी फुंसी निकल सकती है.
कान में फुंसी के घरेलू नुस्खे
दालचीनी- दालचीनी में एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रभाव होता है. अगर आप इसे कान की फुंसी में लगाएं तो उसकी सूजन कम हो जाएगी. चुटकी भर दालचीनी में चुटकी भर काली मिर्च का पाउडर मिक्स करें और फिर उसमें पानी डालकर गाढ़ा घोल तैयार कर लें. इसके बाद आप इस लेप को कान की फुंसी में लगा लीजिए. दिन में दो से तीन बार ऐसे घरेलू नुस्खे को अपनाएं. इससे आपके कान की फुंसी में असर ज़रूर पड़ेगा.
तुलसी - आप कान की फुंसी के लिए तुलसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. तुलसी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो कि त्वचा को डीप क्लीन करता है और विषैले तत्वों की त्वचा की गहरी से सफाई करता है. इसके लिए आप तुलसी की पत्ती के लेप में थोड़ा सा कपूर मिला लें. इस मिश्रण को आप कान की फुंसी पर लगाएं. इससे आपको दर्द और सूजन दोनों में ही राहत मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें.-होठों को बनाना है खूबसूरत, अपनाएं ये टिप्स, होगा फायदा
गर्मी में पहनें ये फैब्रिक, शरीर के लिए होता है आरामदायक
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )