कोरोना काल के लंबे समय तक घरों में रहने के बाद अब लोगों ने फिर से घर से बाहर निकलना शुरू कर दिया है. लेकिन लंबे अंतराल के बाद खुले वातावरण में एक्सरसाइज करने के लिए शरीर के साथ तालमेल बनाना आसान नहीं हो रहा. खासतौर से रनिंग जैसी गतिविधियों के लिए दरअसल दौड़ने के लिए अच्छे बॉडी स्टैमिना की जरूरत होती है. जब आप कोई गतिविधि कर रहे हो, अच्छे स्टैमिना आपको और सुविधा या तनाव सहने में मदद करता है. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि आप किस तरह से अपने शरीर की स्टैमिना को बढ़ा सकते हैं और कमजोरी को दूर कर सकते हैं. चलिए जानते हैं.
वार्म -अप- अगर आपने बहुत दिनों के बाद दौड़ना शुरू किया है तो सबसे पहले आप अपने शरीर को तैयार करना होगा. रनिंग से पहले आप कुछ हल्के व्यायाम करके रनिंग के लिए तैयार हो सकते हैं. यह वार्म -अप आपके शरीर के तापमान को बढ़ाता है. साथ ही शरीर को दौड़ने की गतिविधि के लिए तैयार भी करता है.
रनिंग पोस्टर- रनिंग सही से करने के लिए आपकी रनिंग पोस्टर का सही होना भी जरूरी होता है. संतुलित रनिंग की मुद्रा आपको बेहतर और ले जाने की अवधि तक दौड़ने में मदद करती है और चोट से भी बचाती है. इसके लिए आप जूते पहनकर ही दौड़े दौड़ते समय अपने ऊपर ध्यान दें. मुट्ठी हल्की बंद रखें और धीमे धीमे से एक ही स्पीड पर दौड़ना शुरू करें. अपनी रनिंग स्पीड अपनी बॉडी के अनुसार रखें.
म्यूजिक- रनिंग स्टैमिना को बढ़ाने का एक तरीका यह भी है कि रनिंग के दौरान म्यूजिक सुनते रहे. इससे आपका मन लगा रहता है. शरीर एक रेगुलर स्पीड से थकावट पर बिना ध्यान दिए दौड़ता रहता है.
संतुलित आहार - रनिंग स्टैमिना बढ़ाने के लिए संतुलित आहार लेना बहुत जरूरी है. उचित मात्रा में पानी का उपयोग भी करें ताकि आपके शरीर में स्टेमिना बढ़ सके. इसमें केला पनीर मटर ब्रोकली अंकुरित अनाज की काफी मदद करेगा.
अश्वगंधा- अश्वगंधा एक जड़ी बूटी है. इसका प्रयोग शरीर में ऊर्जा एवं तनाव को कम करने के लिए होता है, लेकिन किसी एक्सपर्ट की सलाह के बाद उसका सेवन करने से स्टेमिना बढ़ जाएगा.
ये भी पढ़ें-ऑयली स्कैल्प की देखभाल करने के लिए अपनाएं ये उपाय, बालों में खुजली से मिलेगा छुटकारा
इन तरीको से बढ़ाएं शादी में चेहरे का निखार, दिखेंगी सबसे खूबसूरत
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.