हमारी स्ट्रेस फुल वर्क लाइफ और बिजी शेड्यूल की वजह से अक्सर हम अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते हैं. आजकल की भागती दौड़ती जिंदगी में लोगों को जिम जाने के लिए पर्याप्त समय तक नहीं मिल पाता है. जिसका असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है. स्वस्थ रहने के लिए हमें हमेशा जिम की तरफ भागने की जरूरत नहीं है. हम अगर एक हेल्दी डाइट का पालन करें तो हम अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा दे सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कैसे रह सकते हैं फिट.
फास्ट फूड से रहें दूर
अपने आहार में साबुत अनाज, फल, सब्जियां, नट्स, फलियां आदि शामिल करें. क्योंकि यह आपको फाइबर, विटामिन, खनिज की प्रचुर मात्रा प्रदान करता है, जिससे आपका ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित होता है. साथ ही यह हृदय रोग (heart disease) और डायबिटीज (Diabetes) के खतरे को कम करता है और आपके वजन को कंट्रोल रखता है.
बुरी आदतों को छोड़ें
बुरी आदतों को बाय-बाय कहें. बुरी आदतों का शरीर पर खराब प्रभाव पड़ता है. बुरी आदतों में शराब पीना, धूम्रपान करना आदि शामिल हैं. स्वस्थ वजन और शरीर के लिए इन चीजों का सेवन बंद कर दें.
30 मिनट व्यायाम करें
रोजाना 30 मिनट व्यायाम करें. आप 30 मिनट की पैदल दूरी, योग, हल्के कसरत आदि कर सकते हैं. व्यायाम करने के अनेक स्वास्थ्य लाभ हैं.
पानी पिए
हाइड्रेटेड रहने के लिए हमेशा एक दिन में आठ गिलास पानी पीने की सलाह दी जाती है. यह त्वचा को स्वस्थ बनाता है और आपके वजन को नियंत्रित रखता है.
5 मिनट मेडिटेशन करें
अपने मन को शांत रखने के लिए रोजाना 5 मिनट मेडिटेशन करें. यह आपके मन को शुद्ध करता है और इससे सकारात्मक विचार आते हैं और सभी नकारात्मक विचार दूर होते हैं.
ये भी पढ़ें:
क्या कोरोना वायरस से सुरक्षा देती है आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी? जानिए
ये खबर रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.