आजकल सभी लोग ऑनलाइन शॉपिंग जरूर करते हैं. चाहे महिलाएं हो या फिर हो पुरुष सभी को ऑनलाइन शॉपिंग करना इसलिए पसंद होता है क्योंकि यह समय के साथ-साथ आपके बहुत सारी चीजों की बचत भी करता है. आप घर पर बैठे ही समय बचाकर अपने पसंद से शॉपिंग कर सकते हैं. इसके साथ-साथ ऑनलाइन वेबसाइट पर वारंटी भी मिलती है जो कि शायद लोकल मार्केट या फिर नॉर्मल दुकानों पर नहीं मिलती है. ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए यह सारी चीजें हम सभी को अट्रैक्ट करती हैं. वहीं दूसरी ओर जब बात किसी फुटवियर को खरीदने की हो तब उसमें थोड़ा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि फुटवियर अगर हम दुकान पर जाकर खरीदते हैं तो वहां हम लोग उसको पहनकर उसका साइज उसकी क्वालिटी आदि को चेक कर सकते हैं लेकिन वहीं अगर हम यह किसी ऑनलाइन वेबसाइट से खरीद रहे हैं तो हमें इन सब चीजों का सही पता लगाना बेहद जरूरी हो जाता है. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि फुटवियर खरीदते समय किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए. चलिए जानते हैं.


फुटवियर की तस्वीर


जब भी हम ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा फुटवियर खरीदते हैं तब हमारे सामने सबसे बड़ी समस्या यह आ जाती है कि हमें मात्र एक दो तस्वीर के बलबूते पर ही फुटवियर के बारे में जांच पड़ताल करनी पड़ती है. ऑनलाइन फुटवियर खरीदने पर फोटो जरूर देखें और ऐसे में आप तस्वीर को जूम करके देख सकते हैं. इससे आपको फुटवियर की बनावट को समझने में आसानी होगी और इसी तरीके से ही आप सही फुटवियर चुन पाएंगे.


फुटवेयर का साइज- फुटवेयर खरीदते समय दूसरा इस बात का ध्यान रखें कि वह आपके पैर के साइज का ही हो अन्यथा साइज में बड़ा या छोटा भी हो सकता है. आपको बता दें कि हर फुटवेयर के साथ उसका साइज चार्ट जरूर दिया होता है जिसकी मदद से आप अपने पैर के अकॉर्डिंग साइज चुन सकते हैं.


फुटवेयर का ब्रांड- ऑनलाइन फुटवियर शॉपिंग करते समय आप प्रोडक्ट की क्वालिटी कलर या फिर प्राइस को ध्यान में रखना जरूरी है लेकिन साथ ही में यह ध्यान रखना भी जरूरी है कि जिस ब्रांड की शॉपिंग आप कर रहें  हैं, उस ब्रांड का फुटवियर आपने पहले यूज किया हुआ हो क्योंकि अलग-अलग ब्रांड का साइज, उसका कलर आदि अलग-अलग प्रकार का  होता  हैं. इसके अनुसार ही आप अपना ब्रांड चुनें.


रिटर्न पॉलिसी- कई बार ऐसा होता है कि हम ऑनलाइन शॉपिंग के द्वारा फुटवियर मंगवा तो लेते हैं लेकिन फिर जब हमें वह मिलता है तो फुटवियर एकदम अलग ही होता है. अगर आप चाहते हैं कि आपके साथ ऐसा ना हो तो फुटवियर चुनने के बाद रिटर्न पॉलिसी जरूर देखें और उसके बाद ही अपना फुटवेयर ऑनलाइन आर्डर करें.


ये भी पढ़ें-वजन घटाने के लिए इस तरह से करें सेब के सिरके का उपयोग, जानें इसके फायदे


Skin Care Tips: चेहरे पर हल्दी लगाने से दूर होती हैं ये समस्याएं, इस तरह करें इस्तेमाल