Lingerie Buying Guide: ज्यादातर महिलाएं गलत साइज की ब्रा पहनती हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है कि बहुत सी महिलाओं को अपने साइज की ब्रा खरीदनी नहीं आती है. ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर महिलाओं को अपना ब्रा का सही साइज नहीं पता होता हैं. वहीं बाजार में या किसी दुकान से खरीदने पर वे अन्य कपड़ों की तरह इसे पहनकर भी नहीं देखा पाती हैं और जब बात ऑनलाइन की आती है तो कई महिलाएं सिर्फ यह सोचकर गलत साइज की ब्रा रख लेती हैं कि अब इसे वापस भेजने की झंझट कौन उठाए. इस कारण महिलाओं को अनकम्फर्टेबल होकर रहना पड़ता है. वहीं बता दें गलत साइज की ब्रा पहनना आपके के लिए नुकसानदायक भी होता है.ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से गुजर रही हैं तो हम यहां आपको कुछ आसान से टिप्स बताएंगे जिन्हें अपनाकार आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. चलिए जानते हैं.
ब्रा साइज जानने का सही तरीका-
- ब्रा का सही साइज जानने के लिए सबसे पहले आपको बैंड साइज को नापना होगा. बैंड साइज यानी आपके ब्रा का निचला भाग जहां ब्रा का बैंड होता है. बता दें बैंड का साइज ही आपकी ब्रा का साइज होगा.
- कप साइज पता करने के लिए बैंड साइज को बस्ट साइज से घटा लीजिए. जैसे अगर बैंड सिज 36 है तो आपका ब्रा साइज 36C होगा.
- वहीं अगर आपका बैंड साइज का नंबर विषम है जैसे 37, 39 या 41 तो हमेशा एक साइज बड़ा लेकर उस संख्या को सही मानते हैं. जैसे अगर आपका साइज नापने में 41 आया है तो आपका 42 बैंड साइज सही होगा.
- इस तरह आपको अपना सही ब्रा साइज पता चलेगा.
इन बातों का रखें ख्याल-
- अपने साइज की ही ब्रा पहनें.
- बहुत ढीली या फिर टाइट ब्रा नहीं पहननी चाहिए.
- हर ब्रांड का साइज चार्ट अलग हो सकता है. नए ब्रांड से ब्रा खरीदने से पहले हमेशा साइज चार्ट देखें.
ये भी पढ़ें Health Tips: Flax Seeds खाने से सेहत को मिलते हैं ये फायदे, इस तरह करें इसका सेवन
Weight Loss: वजन बढ़ने से रोकने के लिए आजमाएं ये टिप्स, घटेगी शरीर की चर्बी
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.