Lip Care Tips: सुंदर और आकर्षक होंठ कौन नहीं चाहता है. खासकर महिलाओं की यह ख्वाहिश होती है कि उनके होंठ गुलाबी, सुंदर और आकर्षक लगें. लेकिन कई बार कुछ आदतों की वजह से होंठ ना सिर्फ काले हो जाते हैं बल्कि काफी रूखे भी लगते हैं. इन काले होठों के कारण कई बार लोगों को काफी शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है. ऐसे में अगर आपके होंठ भी काले हैं और आप इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको अपनी कुछ आदतें छोड़नी होंगी. हम आपको कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे छोड़ने से आपके होठ सुंदर और आकर्षक हो सकते हैं.


डेड स्किन (Dead Skin)- हमारे होठों पर डेड स्किन सेल्स की परत जम जाती है जिसे हटाना काफी जरूरी होता है. डेड स्किन के कारण होठों पर झुर्रियां पड़ जाती हैं. जिससे होठों की स्किन खराब होने लगती है. ऐसे में जरूरी है कि होठों की रोजाना मसाज करें और डेड स्किन सेल्स को हटाएं.


लिपस्टिक (Lipstick)-लिपस्टिक के इस्तेमाल से भी होंठ काले होते हैं. लिपस्टिक में केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है जिससे होंठ काले पड़ने लगते हैं खासतौर पर खराब क्वॉलिटी की लिपस्टिक इस्तेमाल करने से इस समस्या का सामना करना पड़ता है. ऐसे में जरूरी है कि अच्छी क्वॉलिटी की लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करें.


स्मोकिंग (Smoking)- स्मोकिंग करने से भी होंठ काले होने लगते हैं. इसले अगर आप भी स्मोंकिग करते हैं तो इस बुरी आदत को आज ही छोड़ें. ऐसा करके आप अपने होंठों को काला होने से बचा सकते हैं.


कम पानी पीना- शरीर में पानी की कमी के कारण भी होठों के कलर में बदलाव आता है. ऐसे में जरूरी है कि आप अधिक मात्रा में पानी पिएं. वहीं सर्दियों में इस बात का खास ख्याल रखें और कम से कम 8 गिलास पानी जरर पिएं.


ये भी पढे़ं-Health Tips: पेट में गैस की समस्या से रहते हैं परेशान तो इन चीजों का करें सेवन


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधितरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.