बिजी शेड्यूल में भी करें वजन कम, अपनाएं ये तरीके
आज के समय हर कोई फिट रहना चाहता है. ऐसे में आप कुछ तरीकों को अपनाकर अपने आपको फिट रख सकते हैं.
क्या आप वजन घटाना चाहते हैं लेकिन व्यस्त दिनचर्या होने के कारण आप इस पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं. कुछ उपाय ऐसे हैं जो आपके बिजी शेड्यूल में भी आपका वजन घटाने में असरदार साबित हो सकते हैं. इसमें आपको अपनी डाइट में कुछ चीजें शामिल करनी है तो कुछ चीजों का डाइट से हटाना होगा. साथ ही पर्याप्त नींद लेनी होगी तथा तनाव मुक्त रहना होगा.चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि आप किस तरह से अपना वजन कम कर सकते हैं.
ओवर ईटिंग से बचे- ओवर ईटिंग न केवल आपका वजन बढ़ाता है बल्कि आपको बीमार भी करता है. अतः भूख लगने पर कम एवं संतुलित आहार का सेवन करें. इससे वजन कम करने में मदद मिलेगी.
अधिक फाइबर खाएं- फाइबर हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी होता है. यह पाचन क्रिया में सुधार करता है. कब से बचाता है तथा वजन कम करने में भी सहायक होता है. इसके लिए अपनी डाइट में फल सब्जियां अधिक मात्रा में शामिल करें.
डाइटिंग ना करें-अधिकतर लोग वजन घटाने के चक्कर में खाना-पीना कम कर देते हैं. ऐसा करने से मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है. इसके कारण हारमोंस और असंतुलित हो जाते हैं. आपको इससे परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है.
पर्याप्त नींद लें- शरीर के स्वस्थ रखने के लिए पर्याप्त नींद की जरूरत होती है. अगर आप पूरी नींद नहीं लेते हैं तो आपके शरीर में ऊर्जा की कमी महसूस हो सकती है. बिजी शेड्यूल में पूरी नींद लेकर भी वजन कम किया जा सकता है.
पैदल चले-वजन घटाने के लिए कई तरह के व्यायाम प्रचलित है. अगर आप समय का अभाव है तो इस स्थिति में पैदल चले. इस तरह से आप का पाचन बेहतर होगा और वजन भी कम हो जाएगा. कम से कम 10 मिनट रोजाना जरूर वॉक करें. वहीं बता दें वजन कम करने के लिए पनीर सेंडविच खाने से बचें. साथी सलाद पर मसालेदार ड्रेसिंग सोडा चाय कॉफी पीने से बचे पानी अधिक पीने से वजन कम हो सकता है.
ये भी पढ़ें-मूली से दूर होगा दांतों का पीलापन, इस तरह करें इस्तेमाल
चेहरे के मुहांसे छुपाने के लिए फॉलो करें ये मेकअप टिप्स
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.