Health Tips: ऐसे तो हम सब जानते हैं कि हमारे स्वास्थ्य के लिए मछली खाना बहुत ही फायदेमंद होता है. यह ना ही सिर्फ प्रोटीन से भरपूर होती है बल्कि इसमें ऐसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जिनसे कैंसर जैसी घातक बीमारी को जड़ से खत्म करने की ताकत है. लोगों का मानना है कि जो लोग मछली का सेवन ज़्यादा करते है उनके बाल लम्बे और आंखें स्वस्थ रहती हैं.
जो लोग डायबिटीज के रोग से पीड़ित होते हैं उनके लिए भी मछली बहुत फायदेमंद मानी जाती है. लेकिन कई शोध के मुताबिक मछली के ऊपर दूध पीने से त्वचा सम्बंधित रोग हो सकते है. ऐसा माना जाता है कि अगर मछली और दूध का सेवन साथ में किया जाए तो इंसान के शरीर पर सफ़ेद दाग बन जाते हैं जिसे "विटिलिगो" रोग के नाम से जाना जाता है.
विटिलिगो में त्वचा रंगद्रव्य मेलेनिन को छोड़ देती है जिससे सफेद दाग होने लगते है. इस रोग को भारत में लोग ल्यूकोडर्मा नाम से भी जानते है. इसमें त्वचा में मिलेनिन नाम के पदार्थ का निर्माण बंद हो जाता है. यह लोगों की त्वचा का रंग निर्धारित करने में अहम भूमिका निभाता है.
जानकारों की मानें तो मछली और दूध का साथ में सेवन करने से फ़ूड पोइज़निंग जैसे गंभीर बीमारी होने तक की नौबत आ जाती है. इसलिए जहां मछली हमारे स्वास्थ के लिए लाभकारी है तो वहीं इसके साथ दूध का सेवन करने से गंभीर रोग हो जाने तक भी संभावना हो सकती है.
ये खबर रिसर्च के दावे पर है. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.