Health Tips: आजकल की लाइफस्टाइल की वजह से लोग अधिक बीमार पड़ते हैं. अधिकतर लोग ना तो समय पर भोजन करते हैं और ना हो सोते हैं. साथ ही बहुत से लोग या पढ़ते वक्त या मूवी सा फेवरेट सीरियल देखते समय जरूरत से ज्यादा खा लेते हैं. ऐसा रोजाना करना आपके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल सकता है. ये बात कई शोध में सामने आ चुकी है.


ओवर ईटिंग की आदत से आपको मोटापा बढ़ने से लेकर कई स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां हो सकती हैं. कोरोना काल में अधिकतर लोग वर्कफ्रॉम होम कर रहे हैं ऐसे में बहुत से लोग एक जगह बैठे-बैठे काम करते करते जरूरत से अधिक खा लेते हैं जिस कारण उन्हें कई पेट संबंधित परेशानियों से जूझना पड़ सकता है. जीवन के लिए भोजन मूलभूत आवश्यकताओं में से एक है. हम जो भोजन लेते हैं वह शरीर के विकास में मदद करता है. साथ ही यह हमें ऊर्जावान रखता है और रोगों के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता विकसित करता है.


स्वस्थ भोजन जहां स्वास्थ्य के लिये बेहद महत्वपूर्ण कार्य करता है. वहीं जंक फूड और अधिक खाने से स्वास्थ्य से जुडी समस्याएं उत्पन हो सकती है. जिसमें ओवरईटिंग को प्रमुखता से देखा जाता है. जिसके प्रमुख कारण जेनेटिक प्रॉब्लम, तनाव और क्रोध आदि हो सकते हैं.


वजन बढ़ना और मोटापा
जब आप आवश्यकता से अधिक खाते हैं, तो यह एक ऐसी स्थिति की ओर जाता है जहां भोजन को पचाने के लिए शरीर को अधिक कार्य करना पड़ता है. जिससे वजन बढ़ने और मोटापे की समस्या हो सकती है. जो कई स्वास्थ्य संबंधित चिताओं का कारण हो सकता है.


ये खबर रिसर्च के दावे पर है. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.