Health Tips: Winter में Dry Skin वाले लोग नहाते समय इन बातों का रखें ख्याल, नहीं होगी दिक्कत
Health Tips: ठंड का मौसम ड्राई स्किन वालों के लिए और भी ज्यादा चैलेंजिंग हो जाता है. हालांकि, नहाते समय कुछ टिप्स को फॉलो करने से आपकी स्किन का रूखापन कम हो सकता है.
![Health Tips: Winter में Dry Skin वाले लोग नहाते समय इन बातों का रखें ख्याल, नहीं होगी दिक्कत Health Tips, People with Dry skin keep these things in mind while taking a Bath in Winter And Beuty Tips Health Tips: Winter में Dry Skin वाले लोग नहाते समय इन बातों का रखें ख्याल, नहीं होगी दिक्कत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/01/c181060244ad862a8837b8ef4e52e3e5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Beuty Tips: ठंड का मौसम ड्राई स्किन वालों के लिए और भी ज्यादा चैलेंजिंग हो जाता है. इसलिए सर्दी के मौसम में आपको अपनी स्किन की और भी ज्यादा देखभाल करने की जरूरत होती है. अगर आप सर्दियों में ड्राई स्किन के कारण परेशान रहती हैं तो नहाते समय कुछ टिप्स को फॉलो कर आप अपनी स्किन का रूखापन कम कर सकती हैं. आज हम यहां आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें सर्दियों में नहाते समय आपको फॉलो करना चाहिए.
ड्राई स्किन वाले इन नियमों का करें पालन-
नहाने का समय करें कम- सर्दियों में स्किन अपने आप ही ड्राई होने लगती है. जिस कारण अगर ज्यादा देर नहा लिया जाए तो आपकी स्किन का ऑयल निकल जाता है. ऐसे में सर्दियों में नहाने का समय कम रखना चाहिए.ताकि ज्यादा देर आप पानी में ना रहें.
ज्यादा गर्म पानी से नहाने से बचें- सभी को गर्म पानी से नहाना बहुत पसंद होता है मगर ड्राई स्किन वालों को ज्यादा गर्म पानी से नहीं नहाना चाहिए. नहाते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि पानी का तापमान नॉर्मल हो ताकि बाद में स्किन और ज्यादा रूखा न महसूस करे.वहीं इसके अलावा जिन लोगों की स्किन एक्स्ट्रा सेंसिटिव होती है उन्हें गर्म पानी से नहाने से बचना चाहिए चाकि शरीर को एलर्जी या अन्य समस्याएं ना हों.
सही साबुन का करें चुनाव- साबुन का चुनाव करते समय आपको कई चीजों का ध्यान रखना चाहिए. साबुन आपकी स्किन के लिए क्लीनर का काम करते हैं जिस कारण साबुन आपकी स्किन पर जमा नेचुरल मॉइश्चर भी हटा देते हैं. ऐसे में आपको मिल्क बॉडी वॉश या कम केमिकल वाले साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए.
स्क्रब करने से बचें- रूखी स्किन पर स्क्रब करने से आपके शरीर की ड्राईनेस और भी ज्याजा बढ़ जाती है. इसलिए नहाते समय स्क्रब का इस्तेमाल ना करें.
ये भी पढ़ें-
Health Tips: इन लोगों को नहीं करना चाहिए Turmeric का सेवन, सेहत पर पड़ सकता है बुरा असर
Health Tips: ये Healthy Food हो सकते हैं तबीयत खराब होने का कारण, इस समय नहीं करना चाहिए इनका सेवन
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)