आजकल हर किसी को पिंपल्स होना आम बात हो गई है. इस भागदौड़ भरी जिंदगी में बाहर आने जाने की वजह से चेहरे पर धूल और धूप का गहरा प्रभाव पड़ता है जिसकी वजह से चेहरे पर पिंपल्स निकलने लगते हैं. ऐसे में बाहर जाने में लोगों से मिलने में थोड़ा अजीब महसूस होने लगता है. ये पिंपल्स कैसे ठीक होगें इसी का जवाब है कुछ घरेलू नुस्खें जिससे पिंपल्स एक दिन में ठीक हो जायेगा. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि किन घरेलू नुस्खों की मदद से आप पिपल्स से छुटकारा पा सकती हैं.


हल्दी-हल्दी स्‍क‍िन केयर के ल‍िए इस्‍तेमाल क‍िया जाता है. हम उसे अब खास मसाले के तौर पर स्‍वीकार नहीं करना चाहते पर प‍िंपल से छुटकारा पाने के ल‍िए हल्‍दी ही काफी है. एंटी-बैक्‍टीर‍ियल गुण के साथ हल्‍दी की तासीर गरम होती है ज‍िससे प‍िंपल में मौजूद सारा पस न‍िकलकर बाहर आ जाता है.


-सबसे पहले चुटकी भर हल्‍दी को एक बाउल में निकालें. 


-उसमें गरम पानी की दो से तीन बूंदें म‍िलाकर पेस्‍ट बना लें.


-अब हल्‍के गुनगुने पेस्‍ट को प‍िंपल पर लगाकर छोड़ दें.


-सुबह तक हल्‍दी की तासीर से प‍िंपल में मौजूद पस न‍िकल जाएगा और दाग भी नहीं पड़ेगा.


काली मिर्च-काली म‍िर्च की मदद से आप एक द‍िन में प‍िंपल की समस्‍या की से छुटकारा पा सकते हैं. इसके साथ आपको कोई अन्‍य सामग्री इस्‍तेमाल नहीं करनी पड़ेगी. काली म‍िर्च का पाउडर आप ताजा बनाकर रख लें और उसमें पानी म‍िलाकर पेस्‍ट बना लें.


-काली म‍िर्च पाउडर को आप चेहरे पर प‍िंपल वाले ह‍िस्‍से में लगाएं.


-उसके ऊपर आप कॉटन च‍िपकाकर छोड़ सकते हैं ताक‍ि धूल-म‍िट्टी न लगे.


-कुछ देर बाद चेहरे को धो लें तो प‍िंपल रात तक ठीक हो जाएगा और उसकी सूजन भी कम हो जाएगी.    


लौंग का तेल-लौंग का तेल लगाने से चेहरे के पिंपल्स ठीक होते हैं, लेकिन अगर तेल नहीं हैं तो लौंग का पाउडर बना कर पानी में मिलाकर लगाने से आराम मिलता है.


-आप लौंग को पीसकर बारीक पाउडर बना लें.


-अब आपको लौंग में गुनगुना पानी म‍िलाकर चेहरे पर लगाना है.


-ठीक प‍िंपल वाली जगह पर पेस्‍ट लगाकर छोड़ दें, सुबह तक प‍िंपल गायब हो जाएगा.


एलोवेरा जेल-एलोवेरा जेल लगाने से भी पिंपल ठीक होते हैं तो आप एलोवेरा के जेल को चेहरे पर लगाइये इससे आपको पिंपल ठिक होगा.


एलोवेरा के पत्‍ते से ताजा जेल न‍िकालें और उसे प‍िंपल पर लगा दें.


एलोवेरा जेल लगाने से पहले चेहरे को अच्‍छी तरह से साफ कर लें फ‍िर जेल लगाकर छोड़ दें.


कुछ घंटों के बाद आप चेहरे को साफ पानी से धो लें.


ये भी पढ़ें-हाई ब्लड प्रेशर में चाय पीना ठीक है या नहीं? यहां जानें


बिस्तर पर लेटे-लेटे करें ये स्ट्रेचिंग, सुबह उठने में नहीं आयेगा आलस



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.