अधिकतर लोगों के चेहरे पर थोड़े न थोड़े बाल होते हैं. वैसे तो इंसान के शरीर के हर हिस्से पर बाल होते हैं लेकिन इतने महीन होते हैं कि हमें दिखते नहीं हैं. हम में से कुछ लोग ऐसे होते हैं जो जरूरत से ज्यादा फेस हेयर से परेशान रहते हैं. वहीं महिलाओं के चेहरे पर भी बहुत बाल होते हैं. कुछ महिलाओं को पीसीओएस या ऐसी हेल्थ की समस्या न होने के बाद भी हेयर की समस्या से जूझना पड़ता है. इसके पीछे कुछ कारण हो सकते हैं जी हां महिलाओं के चेहरे पर ज्यादा बाल होने के पीछे उनकी लाइफस्टाइल भी हो सकती है. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि किन कारणों की वजह से आपको चेहरे पर अधिक बालों की समस्या से गुजरना पड़ता है. चलिए जानते हैं.
हार्मोनल इम्बैलेंस की वजह से – वैसे तो ये नेचुरल कारण है और हेल्दी लाइफस्टाइल की वजह से ये कुछ हद तक कंट्रोल हो सकता है. लेकिन ऐसा कई बार हार्मोन्स की वजह से भी होता है. अगर किसी महिला के शरीर में मेल हार्मोन ज्यादा हैं तो ये बीमारी होती है. हालांकि किसी दवा के रिएक्शन की वजह से भी आपके चहरे पर बाल बढ़ सकते हैं. ऐसे में आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.
आप बिल्कुल वर्कआउट नहीं कर रही हैं- अगर आपकी लाइफस्टाइल काफी बिजी है और आपको एक्सरसाइज का समय नहीं मिलता है चो ये फेस हेयर बढ़ने की वजह हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि एक्सरसाइज न करना मोटापे को बढ़ाता है और ऐसे समय में शरीर में कई तरह के हार्मोनल इम्बैलेंस होने लगते हैं.जिसकी वजह से चेहरे पर बाल हो सकते हैं.
स्ट्रेस लेना- अगर आपको बहुत ज्यादा स्ट्रेस हो रहा है तो उसके कारण भी आपके चेहरे पर फेशियल हेयर बढ़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
आंवला खाने से सेहत को मिलता है फायदा, कई बीमारियां भी होती हैं दूर
सब्जी बनाते समय एड करें ये चीजें, स्वाद होगा दोगुना
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.