गुलाब का इस्तेमाल तो हर कोई कभी न कभी करता ही है. हर घर में गुलाब जल का इस्तेमाल होता है, जिस तरह गुलाब जल का इस्तेमाल स्किन के लिए बहुत लाभकारी है वैसे ही रोज ऑयल का इस्तेमाल शरीर के लिए उपयोगी है. यह एक एसेंशियल ऑयल है, जिसमें एंटीडिप्रेसेंट, एंटीफ्लॉस्टिक, एंटीसेप्टिक, एंटीस्पास्मोडिक और एंटीवायरल जैसे कई लाभकारी गुण होते हैं. शायद यही कारण है कि यह हेल्थ के लिए बेहद ही अच्छा है. अगर आप भी अपने शरीर और स्किन को हेल्दी रखना चाहती हैं तो रोज ऑयल का इस्तेमाल रोज करें. आइये जानते हैं इसके फायदे.
ब्लड साफ करता है- रोज एसेंशियल ऑयल विषाक्त पदार्थों को हटाने और ब्लड को प्यूरिफाई करने में मदद करता है. एक बार जब आपका ब्लड प्यूरिफाई हो जाता है और शरीर विषाक्त पदार्थों से मुक्त हो जाता है तो आपको कई तरह ही प्रॉब्लम्स जैसे फोड़े, चकत्ते, अल्सर आदि से प्रोटेक्शन मिलता है. इस तरह अगर देखा जाए तो रोज ऑयल आपको अधिक हेल्दी लाइफ जीने में मदद करता है.
कीटाणुओं से बचाता है- आज के समय में लोगों के लिए वायरस से सुरक्षित रहना एक सबसे बड़ी चुनौती है. ऐसे में अगर रोज ऑयल का इस्तेमाल किया जाए तो इससे व्यक्ति को बहुत अधिक लाभ मिलता है. दरअसल, रोज ऑयल एक एंटीवायरल एजेंट के रूप में काम करता है और कई तरह के वायरस के खिलाफ एक ढाल के रूप में व्यवहार करता है. कुछ अध्ययनों से यह भी पता चला है कि यह कई प्रकार के संक्रमणों से बचाता है.
घाव ठीक करे- रोज ऑयल में संक्रमण-रोधी गुण होते हैं. जिसके कारण घावों के उपचार के लिए रोज ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है. यहां तक कि प्राचीन फारसी चिकित्सा में भी घावों के इलाज के लिए रोज ऑयल का इस्तेमाल किया जाता था. आप इस एसेंशियल ऑयल को किसी कैरियर ऑयल के साथ मिक्स करके और डायलूट करके अप्लाई कर सकते हैं.
तनाव कम करे- आज के समय में हर व्यक्ति तनाव और डिप्रेशन जैसी समस्याओं से गुजर रहा है. ऐसे में रोज एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करना आपको लाभ पहुंचा सकता है. दरअसल, रोज ऑयल एक एंटीडिप्रेसेंट है, जिसका अर्थ है कि यह डिप्रेशन और तनाव आदि को मैनेज करने में मदद करता है और आपके मूड को बहुत लाइट करता है. आप इसे अरोमाथेरेपी की तरह यूज कर सकती हैं या फिर अपनी चाय में इसकी एक-दो बूंद डालकर इसका सेवन करें इससे आपको लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें-आंख फड़कने के पीछे होती है यह वजह, जानें
देर रात खाना खाते वक़्त इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकती है दिक्कत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.