जो लोग रोजाना लंबी दौड़ नहीं लगाते हैं उनके लिए एकदम से ज्यादा दौड़ पाना मुश्किल हो जाता है. लंबी दौड़ के लिए खुद को शारीरिक रूप से तैयार करने से ज्यादा जरूरी है मानसिक रूप से हमारा तैयार होना क्योंकि यह केवल एक दिन की बात नहीं है. आपको एक जैसे मोटिवेशन अपने अंदर हर दिन बरकरार रखना होगा. तभी आप लंबी दौड़ के लिए खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार कर पाएंगे. दौड़ना हमारी सेहत के लिए काफी अच्छा रहता है. यह ना सिर्फ हमें फिट रखता है बल्कि हमारे स्टैमिना को भी बढ़ाता है लेकिन ज्यादा स्टैमिना के लिए लंबी दौड़ की जरूरत होती है. चलिए हम यहां आपको बताते हैं कि दौड़ने से सेहत को क्या-क्या फायदे मिलते हैं. चलिए जानते हैं.
अपने लक्ष्य को करें तैयार- अपने लक्ष्य को तैयार करने से आपको उस तक पहुंचने में आसानी मिलेगी जो लोग मेंटली तैयार होते हैं. वह अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुंच जाते हैं. छोटे लक्ष्य को पहले बनाएं. अगर आप पहली बार लोंग रनिंग करने जा रहे हैं तो अपने दौड़ने के अंतराल को कम रखें. पहले ही दिन आप ज्यादा थक जाएंगे तो आपके लिए अगले दिन का लक्ष्य पूरा करना कठिन हो जाएगा. इसलिए धीरे-धीरे स्पीड को बढ़ाएं.
मेडिटेशन- लंबी दौड़ के लिए मानसिक रूप से खुद को तैयार करना बहुत जरूरी होता है. इस समय ब्रीदिंग पर ध्यान देना और स्टेप्स को एडजस्ट करना होगा. साथ ही एक जैसी स्पीड बनाकर रखना सबसे ज्यादा जरूरी होता है. इन तीनों चीजों के लिए आप सुबह रनिंग करने से पहले मेडिटेशन कर सकते हैं. मेडिटेशन के कई फायदे होते हैं. आप लंबी दौड़ से पहले मेडिटेशन करेंगे तो फोकस भी कर पाएंगे. रिलैक्स रहेंगे और साथ ही अपने लक्ष्य तक जल्द से जल्द पहुंच सकेंगे.
ब्रेक भी है जरूरी- मानसिक तौर पर खुद को तैयार करने के लिए हमारा समय-समय पर ब्रेक लेना भी जरूरी होता है. आप दौड़ के बीच ब्रेक लें और खुद को आगे के लक्ष्य के लिए पूरी तरीके से प्रेरित करें. दौड़ना एक फिजिकल चैलेंज है. यह आपके दिमाग की काबिलियत को भी देखता है. साथ ही मानसिक तौर पर कितना तैयार है, इस पर भी ध्यान देता है. अगर आप अगली दौड़ के लिए तैयार भी हैं तो मानसिक तौर पर पॉजिटिव रहना उतना ही जरूरी है. जितना दौड़ के लिए जूते पहनना जरूरी है. ब्रेक के दौरान पानी का सेवन करें. इससे आपके अंदर के निगेटिव विचार निकल जाएंगे और साथ ही साथ आप हाइड्रेटेड भी रहेंगे.
फायदे को रखिए ध्यान- अगर आप लंबी दौड़ को पूरा करने में परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आपको ध्यान में रखना है कि दौड़ने के क्या फायदे हो सकते हैं. बहुत से लोग कई बीमारियों के शिकार होते हैं, जिन्हें दूर करने के लिए वह लंबी दौड़ को अपनाते हैं. ऐसे में आप फायदे को याद करते हुए दौड़ को पूरा कर सकते हैं. वहीं बता दें बीमारी से निपटने के लिए दौड़ फायदेमंद व्यायाम होता है. आपको एक हफ्ते में खुद में पॉजिटिव फर्क महसूस होगा.
ये भी पढ़ें-आपको होती है हाथ कांपने की समस्या? इन 5 एक्सरसाइज से होगी दूर
शादी में ब्राइड पहनें इन यूनिक कलर का लहंगा, दिखेंगी काफी खूबसूरत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.