आजकल अधिकतर देखने की मिलता है कि लड़कियों की हाइट बहुत कम देखने को मिलती है. ऐसे हम लड़कियों को समझ नही आता कि हम अपना ड्रेसिंग स्टाइल कैसे और क्या करें. हर सीजन का ड्रेस और ट्रेंड अलग-अलग आता है. उस हिसाब से फैशन टिप कैसे फॉलो किया जाए. हर किसी को फैशन के हिसाब से ड्रेस पहनना अच्छा लगता है और उनका फैशन सेंस भी बहुत अच्छा होता है. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनका फैशन सेंस बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता है. जो अक्सर कुछ चीजों को लेकर कन्फ्यूज रहती हैं. बॉडी टाइप, कॉम्प्लेक्शन, स्किन टोन के साथ-साथ हाइट भी एक ऐसा फैक्टर है, जिसे ध्यान में रखकर हमें कपड़े पहनने चाहिए. जैसे छोटी हाइट वाली लड़कियों को घुटने तक के बूट्स नहीं पहनने चाहिए या फिर शॉर्ट और टेलर्ड जैकेट्स को पहनना चाहिए. ताकि वह लंबी दिखने का भ्रम पैदा कर सकें. ऐसी बहुत सी बातों को जानने की ज़रूरत हम सबको होती है तो आइए आज हम इसी के बारे में जानते हैं कि हमे क्या पहनना चाहिए.


हार्ड -वेस्ट फ्लेयर जीन्स पहने-जीन्स और टी-शर्ट कभी भी फैशन से बाहर नहीं होते हैं यह सबसे कंफर्टेबल आउटफिट में से एक है, जो आप कहीं भी बड़े आराम से पहनकर जा सकती हैं. अगर आपको जीन्स का शौक है और आपने लिए अक्सर जीन्स खरीदती हैं, तो इस बार हाई-वेस्ट फ्लेयर जीन्स खरीदें. यह रेट्रो लुक वाली जीन्स काफी कूल और ट्रेंडी हैं और तो और यह आपके लेग्स को लंबा दिखाने का काम भी करती हैं. घुटने से नीचे फ्लेयर वाली जीन्स के साथ हाई हील्स आपकी हाइट पर और अच्छा इंपैक्ट डालेगी.


नी लेंथ की स्कर्ट पहने-अगर आप एक छोटी पतली दुबली सी लड़की हैं तो मिडी और मैक्सी स्कर्ट पहनना आपके लिए एक गलत चॉइस हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि वे केवल आपको और छोटा दिखाने का काम करेंगी इसलिए ऐसी स्कर्ट्स चुनें जो आपके घुटने से ऊपर या घुटने तक की हों, ऐसी स्कर्ट्स आपको क्यूट भी दिखाएंगी और आपकी हाइट भी बहुत ज्यादा शॉर्ट नहीं दिखेगी.


एंकल बूट्स पहने-बूट्स सर्दियों और गर्मियों दोनों सीजन में अच्छे लगते हैं. अगर आप भी बूट्स पहनना पसंद करती हैं तो आपको एंकल लेंथ के बूट्स पहनने चाहिए. नी-लेंथ बूट्स में आपको गर्मी भी लगेगी और शॉर्ट हाइट वाली लड़कियों को यह बूट्स और छोटा दिखाते हैं.


मैक्सी ड्रेस पहने- अगर आपको मैक्सी ड्रेस पहनना पसंद है, तो बिल्कुल पहनिए. गर्मियों के मौसम में तो मैक्सी ड्रेसेस ही ज्यादा देखने को मिलती है. मगर आपको किस तरह की ड्रेस को स्टाइल करना चाहिए, यह महत्वपूर्ण है. अगर आपकी हाइट कम है तो फिर लॉन्ग स्लीव्स की मैक्सी ड्रेस आपको और छोटा दिखाएगी. ऐसे में कोशिश करें बिना स्लीव्स की साइड स्लिट मैक्सी ड्रेस को चुनें. यह आपकी हाइट को डेफिनेशन और बैलेंस देगा अगर मैक्सी ड्रेस में स्लीव्स हैं भी तो उन्हें कोहनी तक रोल कर लें.


ये भी पढ़ें-


इंडियन ऑउटफिट में इस तरह छुपाएं पेट की चर्बी, दिखेंगी स्लिम


अपनी बॉडी टाइप को ध्यान में रखते हुए चुनें क्रॉप टॉप, फॉलो करें ये टिप्स