ज्यादातर महिलाएं अपनी स्किन की देखभाल करना भूल जाती हैं और बिना सोचे समझे चेहरे पर मेकअप लगा लेती हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपको मेकअप लगाने से पहले भी अपनी स्किन की देखभाल करनी चाहिए? आप जैसे मेकअप के लिए टिप्स फॉलो करती हैं इसी तरह से मेकअप करने से पहले भी आपको कुछ तरीके से स्किन केयर करनी चाहिए. ऐसा करने से आपकी स्किन हेल्दी रहती है और आपका मेकअप भी परफेक्ट दिखता है. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि आपकों मेकअप करने से पहले किन टिप्स को फॉलों करना चाहिए.
माइल्ड फेस वॉस से अपना चेहरा धोएं- मेकअप का इस्तेमाल करने से पहले हर महिला को ये ध्यान में रखना चाहिए कि उसका चेहरा ऑयली ना हो. इसलिए अगर आप अपना चेहरा फेस वॉस से साफ कर लेंगी तो इससे स्किन स्मूद हो जाएगी और आप आसानी से मेकअप अप्लाई कर पाएंगी. इसलिए मेकअप करने से पहले अपने चेहरे को माइल्ड फेस वॉश से धो लें.
अपनी स्किन को टोन करें- एक बार जब आप अपने चेहरा अच्छे से धो लेती हैं इसके बाद आपको अपनी स्किन को टोन करना चाहिए. इसलिए मेकअप से पहले टोनर का इस्तेमाल करना ना भूले.क्योंकि टोनर से आपकी स्किन एक समान लगती है.
सीरम का करें इस्तेमाल-अगर आप चाहती हैं कि आपका मेकअप लंबे समय तक रहे और आपकी स्किन भी रूखी न हो तो आपको टोनर के बाद अपने चेहरे पर सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए.
मॉइस्चराइज लगाएं- मेकअप करने से पहले चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाना बेहद जरूरी होता है. मॉइस्चराइजर लगाने से आपकी स्किन सुस्त नहीं दिखती है और इससे मेकअप का बेस आपकी स्किन में अच्छी तरह से मिल जाता है और मेकअप लंबे समय तक बना रहता है.
ये भी पढ़ें
ग्लोइंग स्किन पाने के लिए इस तरह करें ऑरेंज फेस क्लीनअप, चेहरे पर आएगा निखार
हेल्दी रहने के लिए खाने से जुड़ी इन आदतों में करें सुधार, नहीं होंगे बीमार
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.