छोटे और पतले होंठ भी लगेगें आर्कषक, फॉलो करें ये टिप्स
किसी-किसी के होंठ बहुत ही पतले और छोटे होते हैं और शायद इस वजह से वो आर्कषक नहीं दिख पाते हैं.
![छोटे और पतले होंठ भी लगेगें आर्कषक, फॉलो करें ये टिप्स Health Tips, Small and thin Lips will also look Attractive, Lip Care Tips छोटे और पतले होंठ भी लगेगें आर्कषक, फॉलो करें ये टिप्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/14/b09c55ef3afe9f5ee0f197d193e958d9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
किसी-किसी के होंठ बहुत ही पतले और छोटे होते हैं और शायद इस वजह से वो आर्कषक नहीं दिख पाते हैं. कुछ लोग तो सर्जरी के जरिये अपने होंठों को मोटा करवाते हैं. लेकिन ऐसे कुछ नैचुरल तरीके भी हैं जिनसे आप अपने होंठों को सुन्दर और मोटा कर सकती हैं, आइये तो जानते है वो तरीके क्या-क्या हैं.
आप अपने होंठों को एक्सफोलिएट करें -होंठों पर डेड स्किन सेल्स की एक परत होगी या फिर वह फटे-फटे दिखेंगे तो आपके होंठ बिलकुल ही बेजान लगने लगते हैं. ऐसे में कोई भी इन्हें देखना पसंद नहीं करता है. इसलिए पहले स्टेप में अपने होंठों को साफ करना होता है. इसके लिए आप कोई अच्छा सा लिप स्क्रब प्रयोग कर सकती हैं, जिससे आपके होंठ उभर कर बाहर आते हैं और काफी प्लंपी भी लगते हैं.
आप अपने होंठों पर डर्मल फिलर्स का इस्तेमाल करें-फिलर आपके होंठों के भार को बढ़ा हुआ दिखा सकते हैं, इसका इस्तेमाल करने से आप के चेहरे के फीचर बढ़ सकते हैं. यह एक तरह का कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट होता है, जिसमें आपका खर्चा भी काफी कम आएगा और आपको किसी भी तरह का दर्द महसूस नहीं होगा और इससे आपके होंठ भी बड़े दिखगें.
आप अपने होंठों पर लिप प्लंपर का इस्तेमाल करें-लिप प्लंपर के इस्तेमाल से बिना किसी मेडिकल सर्जरी के आपका होंठ भरा हुआ दिखने लगता है. यह बाजार में ऑनलाइन भी उपलब्ध होता है. इसके इस्तेमाल से थोड़े समय के लिए इरीटेशन होती है पर वो भी बहुत कम समय के लिए, ये आपके होंठ को और खूबसूरत बना देते हैं.
आप अपने होंठों को हाइड्रेट रखें-होंठ बाकी के शरीर के मुकाबले जल्दी डिहाइड्रेट हो जाते हैं यानी सूखने लगते हैं. इसलिए इनको हाइड्रेट रखना आपकी जिम्मेदारी होती है, आपके होंठ हाइड्रेट रहेंगे तो वह काफी कोमल, प्लंप और रसीले लगते हैं. इसके लिए आप पानी तो पी सकती हैं, साथ ही अधिक से अधिक लिक्विड जैसे नारियल पानी, जूस और स्मूदी आदि चीजों का सेवन भी करें. आप चाहें तो होंठों पर पेट्रोलियम जेली का प्रयोग भी कर सकती हैं ताकि होंठों के अंदर मॉइश्चर लॉक हो सके.
होंठों को थोड़ा ओवर लाइन कर लें-अधिकतर लोग मेकअप से खुद को आर्कषक दिखा लेते हैं, तो क्यों न होंठों के भी मेकअप करके उन्हें सुन्दर दिखाया जाए. अगर होंठ पतले है तो होंठों के लाइन के ऊपर एक आउट लाइन करके उसे लिस्टिक से फिल कर सकती हैं, इससे होंठ सुम्दर और मोटे दिखेगें.
ये भी पढ़ें-
10 रुपये में घर पर करें पार्लर जैसा फेशियल, तुरंत दिखेगा निखार
सादे पानी से किस तरह अलग है इंफ्यूज्ड वॉटर, जानें दोनों में अंतर?
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)