रोजाना बाहर निकलने से महिलाओं के चेहरे पर धूल-मिट्टी जमा हो जाती है और चेहरा डल नजर आने लगता है. साथ ही महिलाओं को कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है जैसे-ब्लैकहेड्स की समस्या, कालापन की समस्या आदि. चेहरे की साफ-सफाई के अलावा उसकी रंगत में सुधार करना भी बहुत जरूरी होता है. इसलिए जरूरी है कि आप फेस वॉस, क्रीम आदि इस्तेमाल करने के साथ-साथ फेशिअल या क्लीन-अप भी करवाएं. क्योंकि इससे आपके न सिर्फ चेहरे की रंगत में निखार आएगा बल्कि आपको कालापन जैसी समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा. अच्छा होगा कि आप स्टीम फेशियल करवाएं. लेकिन अगर आप चाहें तो घर पर भी अपने चेहरे पर स्टीम ले सकते हैं. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि बिना स्टीमर के आप अपने चेहरे पर स्टीम कैसे ले सकते हैं.
घर पर फेस स्टीम कैसे करें?
गर्म तौलिया से लें स्टीम- अगर आपके पास स्टीम मशीन नहीं हैं तो आप घर पर गर्म तौलिया की मदद से भी फेस स्टीम ले सकते हैं. इसके लिए आप एक तौलिये को गर्म पानी में भिगोकर निचोड़ लें लेकिन ध्यान रहे कि पानी टपक नहीं रहा हो. साथ ही यह भी चेक करें कि तौलिया पूरी तरह से गर्म है ताकि यह आपके चेहरे को अच्छी तरह से भाप दे सके.
गर्म पानी से करें स्नान-यह सुनने में आपको थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन आप गर्म पानी से स्नान करके भी अपने चेहरे को स्टीम कर सकते हैं.
गर्म पानी के कटोरे का करें इस्तेमाल- चेहरे को स्टीम देने के लिए यह सबसे प्रभावी तरीका है. आप भी गर्म पानी के कटोरे की सहायता से अपने चेहरे को स्टीम कर सकते हैं क्योंकि ऐसा करना बहुत आसान है. इसके लिए आप एक कटोरे में गर्म और उबलता हुआ पानी डालें. फिर इस कटोरे को एक टेबल के ऊपर रखें और उसके ऊपर अपना चेहरा झूका लें. फिर अपने सिर पर एक तौलिया रखें और कटोरे सो सावधानी से ढक दें. यह कुछ मिनटों तक किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-इन तरीकों से प्याज को लंबे समय तक करें स्टोर, नहीं होगी दिक्कत
कच्ची अदरक खाने से सेहत को मिलते हैं कई फायदे, इस तरह डाइट में करें शामिल
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.